दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में फायरिंग, वकीलों के बीच हुई थी बहस…
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में आज वकीलों के बीच फायरिंग हो गई है.वकीलो को दो गुटों के बीच आपसी विवाद में जमकर बहस और मारपीट हो गई. इसके बाद एक पक्ष से एक शख्स ने पिस्टल निकालकर सारेआम फायऱिंग शुरू कर दी. बता दे कि इस घटना में किसी को गोली लगने या घायल होने की सूचना नही है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कई लोग हवाई फायरिंग कर रहे हैं. हालांकि, तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
मामले में दिल्ली पुलिस का क्या कहना…
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मीडिया को बताया कि सब्जी मंडी पुलिस थाना इलाके में आज दोपहर करीब एक बजकर 35 मिनट पर गोलीबारी की सूचना मिली. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वकीलों के दो गुटों ने कथित तौर पर हवाई फायरिंग की है. इस घटना में कोई घायल नहीं है. अब स्थिति सामान्य है और कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.
किसने की फायरिंग…
फायरिंग करने वाले एडवोकेट का नाम मनीष शर्मा है. जोकि दिल्ली बार एसोसिएशन का वाइस प्रेसिडेंट है. पहले भी गोली चलाने के मामले को लेकर इन पर एफआईआर दर्ज है. दो बार यह चुनाव जीत चुके हैं।
बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष ने का बयान…
बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अध्यक्ष केके मनन ने तीस हजारी कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए कहा. मामले की विस्तृत जांच की जाएगी. इस बात की जांच की जाएगी कि हथियार लाइसेंसी थे या नहीं. अगर हथियार लाइसेंसी थे, तो भी कोई वकील या कोई अन्य उनका उपयोग अदालत परिसर के अंदर या आसपास इस तरह नहीं कर सकता.”
इससे पहले साकेत कोर्ट में चलीं थी गोलियां…
अप्रैल 2023 में फायरिंग की एक घटना दिल्ली के साकेत कोर्ट में हुई थी. तब कड़ी सुरक्षा के बावजूद एक शख्स ने महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं. तब मौके पर मौजूद वकीलों ने बताया था. कि महिला किसी केस के सिलसिले में कोर्ट परिसर में पहुंची थी और मेन गेट के प्रवेश द्वार के नजदीक ही महिला को गोली मारी गई. हमलावर की पहचान कामेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ बिनोद सिंह के रूप में हुई थी. जो एक वकील है. आरोपी को बार काउंसिल ने एक अलग मामले में निलंबित कर दिया था. दावा किया गया था कि हमलावर वकील ने पीड़ित महिला को 25 लाख रुपये दिए थे, जो महिला उसे वापस नहीं दे रही थी।
रोहिणी कोर्ट भी हुई थी गोलीबारी की घटना…
फायरिंग से दिल्ली का रोहिणी कोर्ट भी अछूता न रहा. 22 अप्रैल 2022 को इस कोर्ट में भी फायरिंग की घटना हुई थी. तब वकील और कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी के बीच सुरक्षा जांच के दौरान कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद फायरिंग हुई. इस घटना में 2 वकीलों को गोली लगी थी. कोर्ट परिसर में फायरिंग के बाद हड़कंप मच गया था।
read also- UGC ने खत्म की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए Ph.D. की अनिवार्यता, 1 जुलाई से नियम लागू