योगी : उप्र के अस्पतालों की ‘फायर सेफ्टी’ की होगी जांच
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रॉमा सेंटर में आग(Fire) लगने से आठ लोगों की मौत हो जाने के बाद रविवार को प्रदेश के अग्नि सुरक्षा विभाग के महानिदेशक को सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों, कार्यालयों, अन्य सरकारी भवनों तथा बहुमंजिले भवनों की फायर सेफ्टी की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
शनिवार की शाम राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में आग लग गई थी। धुंए में दम घुटने से आठ लोगों की मौत हो गई।
Also read : मोदी : “गाय की रक्षा के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं”
योगी ने रविवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां मरीजों से मुलाकात कर नि:शुल्क इलाज के निर्देश दिए।
घटना की भयावयता और घटना में हुई जन हानि को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने डीजी(फायरसेफ्टी) को स्थिति की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)