Fire In Noida: ग्रेटर नोएडा के कई ढाबों में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड
Fire In Noida: यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट से भीषण अग्नि हादसा सामने आया है. यह हादसा ग्रेटर नोएडा गौर सिटी 4 मूर्ति गोल चक्कर के पास स्थित शेरे पंजाब ढाबे में आग लगने से हुआ है. ढाबे में आग लगते ही पूरा क्षेत्र लपटों से घिर गया और आसमान में काला धुएं का गुबार देखने को मिला. यह देखते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकले तो देखा ढाबे में भयंकर आग लगी हुई थी. लोगों ने तत्काल इस आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी . जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां आग पर काबू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची.
इस वजह से लगी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे एक अस्थाई बाजार बनाया गया है. इसमें कई ढाबे बने हुए हैं. बुधवार की सुबह एक ढाबे में अचानक आग लग गई. आग धीरे-धीरे बढ़ती गई और आसपास कई अन्य ढाबों और दुकानों को अपने कब्जे में ले लिया. इससे ढाबे व दुकानें जलने लगीं. काला धुंआ आसमान पर छा गया. स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को तुरंत आग लगने की सूचना दी गई. बिसरख थाना पुलिस और दमकल विभाग की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और लगभग दो घंटे से अधिक समय की कोशिश के बाद आग पर काबू पा लि्या. हालांकि, इस अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
चश्मदीद ने बताई पूरी घटना
अग्निकांड के एक चश्मदीद ने बताया कि, सुबह अचानक आग लगने का उसे पता चला जो पास के एक ढाबे में लगी हुई थी. जैसे ही वह घर के बाहर निकला उसने आग की लपटें देखी. देखते ही देखते आसपास के ढाबों में भी करीब 15 मिनट में आग लग गई. जिला दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना मिली. दमकल की आठ गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया है. इस दुर्घटना में कोई मौत नहीं हुई है, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है, लेकिन अन्य कारणों की जांच की जा रही है.
#WATCH | Uttar Pradesh | A massive fire breaks out in a few dhabas in Bisrakh Police station area of Greater Noida due to short circuit. Eight fire tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. Details awaited.
(Video Source: District Fire Officer) pic.twitter.com/X1jTaELXRw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 13, 2024
Also Read: अब हर साल मनाया जाएगा ”हैदराबाद मुक्ति दिवस”, जानें क्यों ?
फायर ऑफिसर ने दी ये जानकारी
वहीं इस घटना की जानकारी देते हुए गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि, ”हमें गौर सिटी सर्कल में कुछ ढाबों में आग लगने की सूचना मिली. 6 ढाबे और दो दुकानें आग की चपेट में आई हैं, दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल कूलिंग का काम जारी है. इस हादसे में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि ढाबा बंद था और उसमें कमर्शियल सिलेंडर भारी मात्रा में रखे थे. उनमें शॉर्ट सर्किट से आग लगी. सिलेंडरों को बाहर निकालने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.”