वाराणसी में निजी फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में शार्ट सर्किट से लगी आग, फंसे लोगों को बाहर निकाला गया

0

वाराणसी के सिगरा क्षेत्र स्थित एक बहुमंजिले भवन में रविवार की देर रात भीषण आग लग गई. आग की शुरुआत दूसरे फ्लोर पर स्थित कोटक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई. धीरे-धीरे आग ने बिल्डिंग की अन्य दुकानों और कमरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. ऊपरी मंजिल पर संचालित होटल में ठहरे पर्यटकों में अफरा-तफरी मच गई, और कई लोग जान बचाकर सड़क पर आ गए. वहीं फंसे अन्यच लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. आस से भारी क्षति का अनुमान है.

दमकल विभाग ने तीन घंटे में आग बुझाई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दमकल विभाग को बुलाया. दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया गया कि आग का कारण फाइनेंस कंपनी के मेन स्विच बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी हरकत में आ गए. उन्होंने तुरंत फायर अलार्म बजाया, जिससे भवन स्थित होटल में ठहरे 23 पर्यटक और स्टाफ सतर्क हो गए. पुलिस और होटल कर्मचारियों ने मिलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस दौरान एक छोटी बच्ची भी बचाई गई, जो आग से काफी डरी हुई थी. आग की सूचना पाते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग सबसे पहले फाइनेंस कंपनी से शुरू होकर प्रथम तल के बेबी प्रोडक्ट शोरूम तक फैल गई. दमकल कर्मियों ने बंद शटर खोलकर आग बुझाई. राहत कार्य के दौरान होटल के फायर फाइटिंग सिस्टम को सक्रिय किया गया.

होटल और दुकानों का निरीक्षण

वहीं, सीओ चेतगंज गौरव कुमार के नेतृत्व में पूरे होटल और दुकानों की जांच की गई. आग की लपटों और धुएं को काबू में लाने के लिए हाइड्रोलिक वाहन की मदद से पानी की बौछार की गई. प्रभावित फाइनेंस कंपनी के शीशे तोड़कर धुआं बाहर निकाला गया. आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. दुकान मालिक और बिल्डिंग के मैनेजर ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. राहत और बचाव कार्य के दौरान किसी भी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है.

Also Read: 80 करोड़ के मालिक, मशहूर लेखक को अंतिम समय में नहीं मिला अपनों का कंधा…

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि, सिगरा थाना के सामने स्थित एक बिल्डिंग में रविवार की देर रात आग लगने की सूचना चेतगंज फायर स्टेशन को मिली. तुरंत ही घटना स्थल पर 01 वाटर बाउजर और 02 फायर वाटर टेंडर भेजे गए। आग पहली मंजिल पर स्थित कोटक लाइफ इंश्योरेंस के ऑफिस में लगी थी. घने धुएं के कारण आग बुझाने में काफी मुश्किलें आ रही थीं. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म बुलाया. इसके जरिए बाहरी हिस्से से ग्लास फसाड को तोड़ा गया, जिससे धुआं बाहर निकलने लगा. आग लगने के शुरुआत में तीसरी और चौथी मंजिल पर संचालित बुद्धा स्टे गेस्ट हाउस में रुके लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग बुझाने के बाद सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More