श्री काशी विश्वानाथ धाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, अफरा तफरी

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार की भोर में गर्भगृह के बाहर पूर्वी द्वार के ऊपर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.

0

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में गुरुवार की भोर में गर्भगृह के बाहर पूर्वी द्वार के ऊपर बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिस तार में आग लगी वह गर्भगृह के अंदर जाता है. ऐसे में आनन-फानन भक्तों को वहां से हटाने के साथ ही मरम्मत कराई गई. भोर में मंगला आरती के बाद मंदिर के गर्भगृह के बाहर तार में लगी आग को देख कर भक्तों में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों को गर्भगृह के पास से हटाया गया.

Also Read- भदोही के सपा विधायक ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया समर्पण

मौके पर बिजली कर्मियों को बुलाकर मरम्मत कराई गई. ड्यूटी पर मौजूद सिपाही कमलाकांत पांडेय ने साहस दिखाते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़ कर मोबाइल की रोशनी में आग बुझाने का प्रयास किया. साथ ही अग्निशमन यन्त्र मंगवाया, लेकिन उससे आग नहीं बुझी। फिर दूसरे अग्निशमन सिलिंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Also Read- बीएचयू: आश्वासन देकर छात्रों को मनाया, देर रात तक चला धरना-प्रदर्शन

Kashi Vishwanath Dham: 16 Thousand Foreign Devotees Reached Baba  Vishwanath's Court In Two Years - Amar Ujala Hindi News Live - Kashi  Vishwanath Dham:दो साल में 16 हजार विदेशी श्रद्धालु पहुंचे बाबा

परिसर रहा अंधेरे में

इस दौरान मंदिर परिसर की लाइन काट दी गई थी। लगभग 15 मिनट लाइन कट रही, जिससे पूरा मंदिर परिसर अंधेरे में रहा। मंदिर में मौजूद भक्तों को सुरक्षा के लिहाज से वहां से हटाकर एक तरफ कर दिया गया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More