मैं पहला मुसलमान जो राम मंदिर निर्माण संघर्ष में जेल जाएगा : रिजवी
अपने बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी ने मंगलवार को फिर चर्चा का विषय बन गए है।
दरअसल वसीम रिजवी ने अयोध्या राम मंदिर मामले में एक रामजन्मभूमि फिल्म बनाई है। फिल्म रामजन्मभूमि फिल्म बनाने पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। इस मामले में वसीम रिजवी ने वीडियो जारी करके पलटवार किया है।
रिजवी ने कहा कि मैं इस एफआईआर से डरने वाला नहीं हूं। रिजवी ने कहा कि मैं कट्टरपंथी मुसलमानों से डरने वाला नहीं हूं। मैं देश का पहला मुसलमान जो राम मंदिर निर्माण संघर्ष में जेल जाएगा।
रिजवी ने कहा कि कट्टरपंथी मुसलमान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाओं, तुम राम का अपमान करो तो तुम्हारे खिलाफ कोई कार्रवाई नही होती हमने फिल्म क्या बनाई दी कट्टरपंथी मानसिकता रखने वालों के चेहरे से नाकाब उठाने की कोशिश क्या कर दी तो पूरे देश में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
आपको बता दें कि वसीम रिजवी ने अयोध्या में राम मंदिर और हलाला मामले में फिल्म बनाई है। जिस दिन से इस फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है उस दिन से लगातार उनका और फिल्म का विरोध किया जा रहा हैं। हाल ही में इस मामले में धमकी मिलने के बाद वसीम रिजवी ने लखनऊ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी।
अगर फिल्म रिलीज की तो सिनेमा हॉलों में आग लगा देंगे
वसीम रिजवी के अनुसार टाइगर मेमन के भाई अब्दुल ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी। रिजवी ने कहा था कि उसने रामजन्मभूमि फिल्म रिलीज न करने की धमकी दी है। उसने यह भी धमकी दी है कि अगर फिल्म रिलीज की तो सिनेमा हॉलों में आग लगा दी जाएगी।
इतना ही नहीं धमकी देने वाले ये भी कहा है कि फिल्म बनाने में जितना भी रुपया लगाया है उसे भी देने को तैयार है लेकिन फिल्म रिलीज नहीं होनी चाहिए।आपको बता दें कि हाल में ही वसीम रिजवी ने अयोध्या और हलाला मामले में राम जन्मभूमि नाम की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था।
फिल्म के बारे में बताते हुए रिजवी ने कहा था कि अयोध्या में जो गोली काण्ड हुआ था और निहत्थे कारसेवकों पर गोली चलाई गई थी, फिल्म की शुरुआत वहां से होती है। इस फिल्म में मुख्य किरदार में सदानन्द शास्त्री हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)