मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ‘इंडिया कॉचर वीक’ का रंगारंग समापन

0

मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन ‘रूहानियत-जश्न जिंदगी की’ के साथ बुधवार को इंडिया कॉचर वीक के डिजिटल संस्करण का रंगारंग समापन हुआ।

विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर प्रसारण

फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के आयोजकों के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल पर इस फैशन फिल्म को प्रसारित किया गया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर नजर आईं। ब्राइडल वियर और ज्वेलरी दोनों पर फोकस करते हुए इस सीक्वेंस को नई दिल्ली के लीला पैलेस होटल में शूट किया गया।

फिल्म की शुरुआत अवध और पंजाब की कलाकारी और भारतीय कारीगरों की कारीगरी को सम्मानित करने के साथ हुई। इसमें आगे कहा गया, “यह कलेक्शन हमारी विविध विरासतों और भारतीय शिल्पकारों की जीवंत कलाकारी,अवध की नजाकत/पंजाब का रंगीलापन, लोगों की हजारों साल पुरानी कहानी, उनकी जिंदगी और भावनाओं से प्रेरित है। ये दोनों क्षेत्र सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हैं, जहां पारंपरिक कला और शिल्प सहज रूप से विकसित हुए हैं। इसमें विरासत के सांस्कृतिक गलियारों से गुजरते हुए उनके जीवन को याद किया जा रहा है।”

कलेक्शन को नए जमाने के फैशन के साथ मिलाकर किया गया पेश

मुगलों के जमाने की कलाकारी से प्रेरित इस कलेक्शन को नए जमाने के फैशन के साथ मिलाकर पेश किया गया। इसमें महिलाओं के लिए कलीदार कुर्ते, खाड़ा दुपट्टा, घरारा, इजार सलवार शामिल रहे, जबकि पुरुषों के लिए कॉटन सिल्क, मशरू, वेलवेट और मशलिन में विभिन्न डिजाइनों के शॉल, अंगरखा और कई तरह के जामे पेश किए गए।

कलेक्शन में हाथों की कारीगरी पर ज्यादा गौर फरमाया गया। कपड़ों के किनारों पर असली सोने व चांदी के तारों से जरी का काम किया गया। राजस्थान, अहमदाबाद के कशीदाकारी का उपयोग करते हुए कच्छ की विरासत और भव्यता की एक झलक पेश की गई। कलेक्शन को टीयल ग्रीन, पिस्ता ग्रीन, डस्की पिंक, ग्रे और मरून जैसे नैचुरल रंगों में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: छुट्टी के लिए अफसरों के चक्कर लगाता रहा कांस्टेबल, पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम, खबर सुनते ही बेहोश हुआ सिपाही

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने पंजाबी में ट्वीट कर कहा, ‘कृषि बिल ऐतिहासिक, किसानों के हित में’

यह भी पढ़ें: महिला अपराध पर CM योगी सख्त, महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों को अब महिला पुलिसकर्मियों से ही देगीं सजा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More