Budget 2023-24: वित्त मंत्री कल पेश करेंगी देश का बजट, जानें इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और खास बातें

0

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेगी। उससे पहले 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा। पिछले कई सालों से 1 फरवरी को 11 बजे ही बजट सदन में पेश किया जाता है। लेकिन आप जानते है बजट से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के बारे में, जैसे- बजट पेश करने के पहले हलवा सेरेमनी क्यों की जाती है। हलवा सेरेमनी के बाद अधिकारियों को नजरबंद क्यों कर दिया जाता है। वो बजट जिसे पेश करने के बाद फिनेंस मिनिस्टर ने देदिया था इस्तीफा जैसे कई रोचक तथ्य-

क्यों होती है हलवा सेरेमनी…

बता दें कि भारत में किसी भी शुभ काम करने से पहले मुंह मीठा कराने की परंपरा है. ठीक इसी तरह बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री हलवा सेरेमनी की रस्म अदा करते हैं. इस परंपरा का सालों से पालन किया जा रहा है. बजट से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन करके मुंह मीठा कराया जाता है.

हलवा सेरेमनी के बाद अधिकारियों को नजरबंद क्यों कर दिया जाता है…

ऐसा इसलिए होता है ताकि बजट से जुड़ी कोई भी जानकारी लीक ना होने पाए। इस बार बजट बनाने की प्रक्रिया में शामिल कर्मचारियों को एक हफ्ते तक लॉक इन में रहना पड़ेगा। एक तरह से उन्हें नजरबंद रखा जाता है। इस दौरान ये लोग पूरी तरह बाहर की दुनिया से कटे रहेंगे। वित्त मंत्री के संसद में बजट पेश करने के बाद ही इन लोगों को अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों से मिलने की अनुमति मिलती है। इसका मकसद बजट को गोपनीय रखना होता है। बजट छापने के लिए नॉर्थ ब्‍लॉक के अंदर ही प्रेस भी स्थित है। भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में बजट बनाने वाले अधिकारियों को ‘लॉक इन’ में रखा जाता जाता है

जब बजट पेश करने के तुरंत बाद फाइनेंस मिनिस्टर ने दिया था इस्तीफा

-दिल्ली सचिवाल के नॉर्थ ब्लाक में इसकी प्रिंटिंग होती है, पर हमेशा से यहां बजट डॉक्यूमेंट्स की प्रिंटिंग नहीं होती थी। स्वतंत्रता के बाद 1950 तक इसकी प्रिंटिंग राष्ट्रपति भवन में हुआ करती थी।

-बजट प्रिंटिंग की जगह इसलिए बदल दी गई क्योंकि 1950 में बजट का कुछ हिस्सा लीक हो गया था। जिसके बाद उस वक्त के वित्त मंत्री जॉन मथाई पर कई आरोप भी लगे। इसी वजह से बजट पेश करने के तुरंत बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

2023-24 में क्या हो सकता है खास

-टैक्स पेयर्स को यह भी उम्मीद है कि सरकार मानक कटौती की सीमा को बढ़ाया जा सकता है।

-इस बार पूरी संभावना है कि घर खरीदारों के लिए छूट के दायरे को बढ़ाया जा सकता है।

-रिसेशन को लेकर सरकार की क्या योजनाएं हैं।

Also Read: Swiggy Layoff: Swiggy ने की कर्मचारियों छंटनी, कंपनी के CEO ने कही ये बात

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More