…आखिरकार लिया गया लोकसभा अध्यक्ष के नाम का फैसला !

0

भाजपा की केंद्र सरकार ने लगातार तीसरी बार सहयोगियों का समर्थन प्राप्त किया है. ऐसे में अब भाजपा का शासन पहले जैसा बिल्कुल भी नहीं होगा, जिसकी खींचतान की झलक अभी से दिखना शुरू हो गयी है. संसद का सत्र शुरू होने वाला है और इस दौरान भाजपा को सबसे महत्वपूर्ण टास्क स्पीकर का चुनाव करना होगा. कांग्रेस की अगुआई वाले भारत गठबंधन ने टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू को बिन मांगे स्पीकर बनाने की सलाह दी है. भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सभी पक्षों को एकजुट करने का काम सौंपा है. इसको लेकर कल उन्होंने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक भी बुलाई थी, जिसमें सदन के आगामी सत्र के लिए योजना बनाने का काम किया गया था. इसके बाद स्पीकर पद के लिए तीन नाम निकल कर आए हैं, जिनपर विचार विमर्श किया जा रहा है.

स्पीकर पद के लिए सामने आए ये तीन नाम

कल आयोजित हुई बैठक में तीन नामों पर विचार विमर्श किया गया, जिन्हें स्पीकर बनाया जा सकता है. इनमें भाजपा नेता राधामोहन सिंह, डी पुरंदेश्वरी और भातृहरि महताब निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की जगह ले सकते हैं. इसके अलावा आठ बार लोकसभा सदस्य रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता के. सुरेश का संसदीय अनुभव में सबसे वरिष्ठ हैं और अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) के पद के दावेदार हैं.

राधामोहन सिंह

भाजपा ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि, वह स्पीकर पद को अपने पास रखेगी. इस दौरान मौजूदा स्पीकर सांसद ओम बिरला के नाम पर भी चर्चा की जा रही है. वहीं बात करें अगर राधामोहन सिंह की तो, वह मोदी सरकार-1 में वह कृषि मंत्री थे और 70 के दशक में एबीवीपी मोतिहारी से जुड़े थे. 1990 में बिहार ने भाजपा का महासचिव पदभार ग्रहण किया था, 2006 में भी राज्य के अध्यक्ष रहे.

डी पुरंदेश्वरी

स्पीकर के लिए दूसरा नाम है डी पुरंदेश्वरी. वह वर्तमान समय में आंध्र प्रदेश की भाजपा सांसद हैं . उन्हें साउथ की सुषमा स्वराज भी कहा जाता है. वर्तमान में वह आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हैं. टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू से उनका विशेष संबंध है, क्योंकि वह पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की बेटी हैं और चंद्रबाबू की शादी उनकी बहन से हुई है.

भातृहरि महताब

स्पीकर पद के लिए तीसरे और अंतिम नाम भातृहरि महताब का है, जो मार्च में ही बीजेडी से बीजेपी का हिस्सा बने हैं. वे इससे पहले 6 बार सांसद रह चुके हैं और इस बार भी ओडिशा की कटक सीट से उन्होंने जीत हासिल की है. वह एक लेखक हैं और सोशल वर्कर भी हैं. उन्होंने उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार भी प्राप्त किया है.

TDP और JDU का रुख

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले हफ्ते शुरू होने वाले संसद सत्र में नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव करेंगी. साथ ही अगले पांच साल के लिए एनडीए सरकार का दृष्टिकोण देश के सामने रखेंगी. इस सत्र का महत्वपूर्ण महत्व है, रक्षा मंत्री के घर पर हुई बैठक में उपाध्यक्ष और लोकसभा अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा हुई. तेलुगु देशम पार्टी, जेडीयू का दूसरा बड़ा सहयोगी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा उम्मीदवार की मांग की है.

Also Read: नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन…  

कांग्रेस चाह रही है डिप्टी स्पीकर का पद

भाजपा अपने गठबंधन सहयोगी को डिप्टी स्पीकर पद देने पर विचार कर रही है, जबकि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने अपने उम्मीदवार को डिप्टी स्पीकर पद की मांग की है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, , भूपेंद्र यादव, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, किरण रिजिजू और अन्नपूर्णा देवी ने राजनाथ सिंह के आधिकारिक आवास पर हुई बैठक में भाग लिया था. एनडी के सहयोगी दलों में जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन और लोक जनशक्ति (रामविलास) के चिराग पासवान भी शामिल थे.18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा.इस दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण किया जाएगा और 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More