फिल्म अभिनेता गोविंदा को लगी गोली…
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, अभिनेता गोविंदा को गोली लग गयी है. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि, यह हादसा सुबह पौने 5 बजे का है, जिसमें आज सुबह वे अपने घर में रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, इसी दौरान बंदूक चली और गोली उनके पैर में जा लगी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंदूक को कब्जे में ले लिया है….
कैसे हुआ हादसा ?
इस हादसे की जानकारी देते हुए गोविंदा के मैनेजर शशि सिंहा ने बताया है कि, ”एक्टर की हालत अब खतरे से बाहर है. वो कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे. वो रिवॉल्वर को साफ करके अलमारी में रख रहे थे. इस दौरान पिस्टल जमीन पर गिर गई, जिसके बाद मिसफायर हो गया. उनके घुटने के नीचे गोली लगी है. कोई घबराने की बात नहीं है.”
बेटी टीना ने दी जानकारी, कैसी है अब तबियत
वही गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘मैं इस वक्त पापा के पास आईसीयू में ही मौजूद हूं. अभी मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती. मगर मैं बता दूं कि पापा की सेहत पहले से काफ़ी बेहतर है. गोली लगने के बाद पापा का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन सफ़ल रहा है. सारे टेस्ट भी डॉक्टर्स ने किये हैं, रिपोर्ट्स भी सकारात्मक हैं. पापा कम से कम 24 घंटे तक आईसीयू में रहेंगे. 24 घंटे के बाद डॉक्टर तय करेंगे कि आगे पापा को आईसीयू में रखना है या नहीं. डॉक्टर पापा को कंटीन्यूयसली मॉनिटर कर रहे हैं, घबराने की बात नहीं है, शुक्रिया.’
Also Read: 2024 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होंगे मिथुन दा…
पुलिस ने लिया ये एक्शन
मीडिया द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोविंदा के गोली केस में घर में मौजूद सदस्यों का पुलिस ने बयान दर्ज कर लिया है, वही इसके अलावा मुंबई पुलिस ने जिस बंदूक से यह हादसा हुआ है, उसको अपने कब्जे में ले लिया है. इसके साथ मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.