वाराणसी में फिल्म एक्टर ने फांसी लगाकर दी जान, सदमें में परिवार
वाराणसी के लक्सा थाना के मिसिरपोखरा निवासी 38 वर्षीय नितिन सिंह का शव आज यानी सोमवार को फांसी के फंदे से लटका मिला. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है.
वाराणसी के लक्सा थाना के मिसिरपोखरा निवासी 38 वर्षीय नितिन सिंह का शव आज यानी सोमवार को फांसी के फंदे से लटका मिला. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. परिवार के लोगों ने बताया कि नितिन मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से जुडे थे. कई फिल्मों और धारावाहिक में काम कर चुके थे.
रविवार की शाम आए थे घर
मृतक के भाई राहुल सिंह ने बताया कि नितिन रविवार की शाम वाराणसी अपने घर आए थे. उन्होंने बच्चों को टाफी-चाकलेट खिलाई. उसके बाद सुबह बात होने को कहकर सोने चले गये.
Also Read-खुशखबरीः मार्कंडेय महादेव धाम से गंगा घाट तक बनेगी सड़क
इस बीच सोमवार की सुबह पानी के लिए पंप चलाने के लिए जब कमरे का दरवाजा खोलवाया गया तो नहीं खुला. काफी प्रयास के बाद भी अंदर कोई हरकत नहीं होने पर लोगों को संदेह हुआ. इसके बाद किसी तरह अंदर झांककर देखा गया तो नितिन का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था. परिजनों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया. घटना को लेकर परिवार सदमें है.
चोरों ने दिनदहाडे खंगाला घर
वाराणसी के शिवपुर क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. दिन हो या रात कभी भी चोर हाथ साफ करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला चांदमारी पुलिस चौकी के पास का है, जहां दिनदहाडे एक घर से घुसे चोरों ने बड़े शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चंदामारी क्षेत्र निवासी मुन्नाडलाल गौड़ ने बताया कि वह रविवार की सुबह अपने बेटे राहुल के साथ लडकी देखने सपरिवार बाहर गये थे.
Also Read- गंगा में डूबी बिहार की छात्रा का शव नमो घाट पर मिला, छात्र की तलाश जारी
वापस लौटे तो देखा कि मकान की दूसरी मंजिल पर बक्से का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्तव्यस्त कर दिए गये थे. छानबीन करने पर पता चला कि चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के जेवरों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. इस मामले में पुलिस इलाके के एक संदिग्ध व्याक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उसके पास से एक मंगलसूत्र भी मिला है.