आगरा में फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट सुरक्षित …

0

AGRA: आगरा में सेना का Mig- 29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. जमीन में गिरते ही विमान में आग लग गई. हादसे के बाद दोनों पायलट ने कूदकर जान बचाई. यह विमान कागारौल-सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त विमान से करीब दो किलोमीटर दूर पायलट और उसके साथी गिरे मिले हैं.

हादसे की जांच जारी…

बता दें कि, जानकारी के मुताबिक- जमीन में गिरने के बाद विमान में आग लग गई है. अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे हुआ. क्या विमान में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर हादसे के पीछे कोई और वजह थी. कहा जा रहा है कि विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी.बताया जा रहा है कि विमान अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था.

मौके पर पहुंचे अधिकारी…

बता दें कि, हादसे की जानकारी के बाद आगरा कैंटोमेंट से सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. आग लगने की वजह से विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. कई मौकों पर मिग-29 विमान भारत के लिए भरोसे मंद भी साबित हुए हैं. इन लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से 1987 में भारतीय सेना में शामिल गया था. साल 2022 तक भारत में करीब 115 मिग-29 विमान सेवा में थे. हालांकि, इनमें से कई सारे क्रैश भी हो चुके हैं.

ALSO READ : वाराणसीः काशी व रामेश्वरम के बालू से बने रामेश्वरम का हुआ भस्माभिषेक

खेत में गिरा विमान…

गौरतलब है कि विमान, बस्ती से दूर खेत में गिरा अन्यथा बडा हादसा हुआ था. मिग-29 लड़ाकू विमान कई सालों से सेना में अपने सेवा दे रहे हैं. सरकार इन विमानों को धीरे-धीरे रिटायर भी कर रही है.

ALSO READ : छठ का महापर्व कल से, नहाय – खाय से लेकर जानिए अर्घ्य की तिथियां ?

बाड़मेर में क्रैश हुआ था मिग-29

इस साल सितंबर में राजस्थान के बाड़मेर में भी सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में भी पायलट खुद को बचाने में सफल रहे थे. विमान में तकनीकी खराबी होने की वजह से ये हादसा हुआ था. घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश भी दिए गए थे. राहत की बात रही थी कि यह हादसा भी सुनसान इलाके में हुआ था जहां आसपास कोई बस्ती नहीं थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More