5 अक्टूबर को होगी अर्जेटीना और पेरु की भिड़ंत
फुटबाल की विश्व नियामक संस्था-फीफा ने अर्जेटीना को पेरू के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मैच खेलने की अनुमति दे दी है। अर्जेटीना अब पांच अक्टूबर को पेरू से बोमबोनेरा स्टेडियम में भिड़ेगा।
read more : ‘1.08 लाख करोड़ रुपये लागत’ से तैयार होगी बुलेट ट्रेन
आयर्स से स्थानांतरित करने का आग्रह किया था
मीडिया के अनुसार, पेरू के फुटबाल संघ ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस खेल के आयोजन स्थल को अपने प्रशंसकों के सुरक्षा कारणों के तहत ब्यूनस आयर्स से स्थानांतरित करने का आग्रह किया था।
read more : मोदी सरकार ने दिये ‘हिन्दी को अच्छे दिन’…
आंसू गैस की तरह के एक पदार्थ से हमला किया गया था
साल 2015 में, बोका जूनियर्स और रीवर प्लेट टीमों के बीच खेले जाने वाला मैच रद्द कर दिया गया था, क्योंकि रीवर के खिलाड़ियों पर समर्थकों द्वारा आंसू गैस की तरह के एक पदार्थ से हमला किया गया था।
read more : मोदी करेंगे ‘दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बांध’ का उद्घाटन
मैच के लिए बोमबोनेरा स्थल पर मुहर लगाई
अर्जेटीना की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) के अधिकारियों और बाद में फीफा ने मंगलवार को इस मैच के लिए बोमबोनेरा स्थल पर मुहर लगाई।
read more : ‘देश का 13.7 प्रतिशत हिस्सा’ मानसिक बीमारियों से ग्रस्त
दो मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी
पेरू और अर्जेटीना को अगर अगले साल आयोजित होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल करना हैं, तो उन्हें अपने बाकी बचे दो मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। अर्जेटीना की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कोनमेबोल) के अधिकारियों और बाद में फीफा ने मंगलवार को इस मैच के लिए बोमबोनेरा स्थल पर मुहर लगाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)