पटरी पर दौड़ती Patalkot Express में लगी भयंकर आग, दो बोगी जलकर राख

0

बीते बुधवार आगरा से भयंकर ट्रेन अग्निकांड सामने आया, यहां मथुरा से झांसी की तरफ आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में अज्ञात कारणों से दो बोगियों में आग लग गयी। ट्रेन में आग लगने की खबर सुनते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी। वहीं कुछ यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है कि, बीते बुधवार को दोपहर को आगरा के भांडई स्टेशन के पहले ही पातालकोट एक्सप्रेस में आग लग गई. इसके साथ ही ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन को रोककर सकुशल यात्रियों को उतारने का काम शुरू कर दिया गया। वही सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेट की टीम को तत्काल बचाव प्रभाव से बचाव कार्य शुरू कर दिया। गनीमत, यह रही की पातालकोट एक्सप्रेस अग्नि कांड में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि, कुछ यात्री आग की चपेट में आने से झुलस गए है।

कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। सूचना पाते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं, ट्रेन की दो बोगियों में आग लगने से रूट पर आवागमन बाधित हो गया है। रेलवे रूट क्लियर करवाने और हादसे की जांच में लग गया है।

पातालकोट एक्सप्रेस में कैसे हुआ अग्नि हादसा ?

जानकारी के अनुसार, पातालकोट एक्सप्रेस आगरा कैंट में पहुंचने के बाद झांसी के लिए रवाना हुई थी, इसके बाद ट्रेन कुछ ही दूर चलने के बाद ट्रेन से धुंआ निकलता हुआ देखा गया और कुछ जगह से आग की लपटे देखी गयी। आग लगने की जानकारी मिलते ही ट्रेन में यात्रियों में चीख – पुकार मच गयी। इस दौरान ड्राइवर ने सूझ – बूझ का प्रदर्शन करते हुए ट्रेन रोक दी और तुरंत कंट्रोल रूम को आग लगने की जानकारी दी।

ट्रेन के रूकते ही यात्रियों ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचा ली , लेकिन तब तक दो बोगी आग की चपेट में आ चुकी थी। ऐसे में उन्हें ट्रेन के अन्य डिब्बों से अलग किया गया। इसी बीच फायर ब्रिग्रेड आग को काबू करने पहुंच गई. समय रहते सभी को सकुशल निकाल लिया गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के जो वीडियो सामने आए हैं वो काफी भयावह हैं।

अग्नि हादसे की वजह से बाधित रहा आगरा-मुंबई रेल ट्रैक

आगरा-मुंबई रेल ट्रैक पर दौड़ती जाती पातालकोट एक्सप्रेस में हुए अग्नि हादसे के बाद 3 घंटे 27 मिनट तक ट्रेन संचालन बाधित रहा, शाम तकरीबन सात बजे ट्रेन संचालन सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया। ट्रैक सुचारू रूप से संचालित होने के साथ ही पहली ट्रेन नई दिल्ली-भोपाल वंदेभारत एक्सप्रेस 2 घंटे 25 मिनट की देरी से आगे बढ़ी।वहीं अप और डाउन की करीब डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें लेटलतीफी का शिकार होने से हजारों यात्री परेशान रहे।

डीआरएम आगरा रेल मंडल तेज प्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि, पातालकोट एक्सप्रेस के जनरल कोच में भांडई स्टेशन के पास आग लगी थी। स्टाफ ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। ओएचई को शट डाउन करते हुए ट्रेन को रोका गया। आग पर काबू पा लिया गया है। घटना की जांच की जाएगी।

रेलवे ने एक्स पर लिखी ये बात

न्यूज एजेंसी के हवाले से भारतीय रेलवे ने एक्स पर लिखा है कि, ”आगरा-धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं निकलने की सूचना मिली थी। इंजन से चौथे कोच जीएस कोच में धुआं देखा गया था। जिसके बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। कोई भी जनहानि नहीं हुई है. हालात काबू में हैं”

आग की चपेट में आये ये यात्री

1- राहुल (18) पुत्र मूलचंद निवासी झांसी
2- शिवम (18) पुत्र जयराम निवासी पलवल, फरीदाबाद
3- मोहित (21) पुत्र मनोज निवासी पलवल, फरीदाबाद
4- मनीराम पुत्र घासीराम निवासी विदिशा
5- रामेश्वर (24) पुत्र भगवान सिंह निवासी कलाल खेड़िया, आगरा
6- हरदयाल (59) सिंह पुत्र स्व. किशन चंद निवासी शाहगंज आगरा
7- मनोज कुमार (34) पुत्र निरंजन लाल निवासी नंदनगरी दिल्ली
छह अन्य यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More