इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को पीछे छोड़ आगे निकला वेब मीडिया, कैसे…?

0

FICCI Report: इस साल 2024 में डिजिटल मीडिया टेलीविजन को पीछे छोड़ सकता है. इस बात का खुलासा बिजनेस चैंबर फिक्की (FICCI)की रिपोर्ट में किया गया है. हाल ही में सामने आई फिक्की की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में डिजिटल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से कही ज्यादा आगे निकल सकता है. इसका कारण है कि डिजिटल मीडिया का रेवेन्यू 2024 में 75,100 करोड़ रुपये वहीं टेलीविजन का 71,800 करोड़ रुपये हो सकता है.

संयुक्त रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

फिक्की और ईवाई ने मंगलवार को जारी एक संयुक्त रिपोर्ट में कहा कि देश का मीडिया व मनोरंजन क्षेत्र 2023 में 8.1 प्रतिशत बढ़ा और 2.32 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं साल 2024 में इसके 2.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है और 2026 तक तीन लाख करोड़ रुपये को पार करने की संभावना है. ऐसे में रिपोर्ट बताती है,‘‘हमें उम्मीद है कि M&E क्षेत्र 2024 तक 10.2 प्रतिशत बढ़कर 2.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. वहीं 2026 तक संचयी रूप से 10 प्रतिशत वृद्धि के साथ यह 3.1 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.’’

हालांकि, डिजिटल मीडिया ने 2023 में 65,400 करोड़ रुपये पार कर लिए और 2024 में इसके लगभग 75,100 करोड़ रुपये पहुंचने की उम्मीद है. यह टेलीविजन मीडिया के 71,800 करोड़ रुपये से अधिक का आंकड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार, डिजिटल मीडिया 2026 तक लगभग 95,500 करोड़ रुपये का होगा. 2023–26 के बीच इसमें संचयी रूप से 13.5% की वृद्धि होने का अनुमान है. साथ ही टीवी मीडिया का मूल्य 76,600 करोड़ रुपये होगा. डिजिटल मीडिया में यह लगभग 20 प्रतिशत से कम होगा.

रिपोर्ट को लेकर फिक्की के चेयरमैन ने कही ये बात

वहीं इस रिपोर्ट को लेकर फिक्की मीडिया एवं मनोरंजन समिति के चेयरमैन केविन वाज ने कहा है कि, ‘‘डिजिटल मीडिया 2024 में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए तैयार है. यह संभवत: टेलीविजन क्षेत्र को पीछे छोड़कर मीडिया व मनोरंजन क्षेत्र का अग्रणी खंड बन जाएगा. अनुमान है कि डिजिटल मीडिया में इस उछाल के साथ M&E क्षेत्र की वृद्धि 10 प्रतिशत सालाना पहुंच जाएगी और यह 3.0 लाख करोड़ रुपये का पार कर जाएगा.’’

Also Read: Journalist Accident: तेज रफ्तार ने ली दंपती समेत तीन की जान, पत्रकार बेटे व चालक की हालत नाजुक

इस तेज वृद्धि का कारण मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचा, ओटीटी (ओवर द टॉप) मंचों का व्यापक अपनाना, गेमिंग क्षेत्र में भारी वृद्धि और उपभोक्ताओं के पास कम लागत वाले विकल्पों का बढ़ना है.रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर संचालन व्यवस्था के साथ डिजिटल विज्ञापन संचयी रूप से 13.5% बढ़कर 84,200 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनेट के लगातार बढ़ने से स्मार्ट टीवी या ‘कनेक्टेड टीवी’ में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसमें कहा गया है कि ब्रॉडबैंड बाजार बढ़ रहा है और इसके 90.4 करोड़ ग्राहक हैं.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More