नोएडा में महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

0

देश जहां एक तरफ कोलकाता रेप और हत्याकांड से आक्रोशित है, लोग आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी घिनौनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं और अपराध को बढावा दे रहे हैं. जी हां, नोएडा में सरेआम एक महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, जिसमें महिला पत्रकार के साथ शहर के सबसे व्यस्त और चहल-पहल वाले सेक्टर 18 में बाइक सवार लड़कों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. इस घटना का दर्द महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया जाहिर किया है, हालांकि, यह मामला सामने आने के बाद पुलिस छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को सेक्टर 18 में खोज रही है.

एक निजी न्यूज चैनल में कार्यरत महिला पत्रकार ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को सोशल मीडिया पर साझा किया है, उसने बताया है कि, ’मैं नोएडा सेक्टर 18 में डीएलएफ मॉल के पास कैब का इंतजार कर रही थी, तभी एक बाइक गुजरी और पीछे बैठे शख्स ने हाथ दिखाया और पूछा ’क्या रेट लेगी’. वह रुका भी नहीं और सबकुछ कुछ पलों में हो गया, शुक्र है मैं घर सुरक्षित आ गई.’

पत्रकार ने एक और छेड़छाड़ की घटना का किया जिक्र

पोस्ट में ही अपने साथ हुई एक और छेड़छाड़ की घटना का जिक्र करते हुए पत्रकार ने लिखा है कि, एक हफ्ते में यह दूसरी बार है, जब सेक्टर 18 में उसके साथ छेड़छाड़ की गयी है. इससे पहले हुई छेड़छाड़ का जिक्र करते हुए उसने बताया है कि, ’पिछले रविवार को दिन में मैं सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन की तरफ जा रही थी. तभी अचानक एक शख्स आया और मुझे हेलो कहा मैं चौंकी नहीं, तब मुझे लगा कि वह मेरा कोई दर्शक होगा, लेकिन मैं गलत थी. उसने कहा चौंकिए मत, शांत हो जाइए. मैंने आपको चलते देखा, आप मुझे बहुत अच्छी लगीं तो मैंने सोचा रोककर बात की जाए. क्या पता कोई चांस बन जाए.’

Also Read: दिल्ली में ‘ 40 अंडर 40’ , उपमुख्यमंत्री के हाथों पत्रकार सम्मानित….

इसके आगे पत्रकार ने कहा कि, ’’वह वहां से चुपचाप चली गईं और अपने दोस्त को फोन करके कहा कि जब तक मेट्रो स्टेशन ना पहुंच जाऊं बात करते रहो. एक महीने में वह तीन बार छेड़छाड़ की शिकार बनी. नोएडा के अलावा दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी एक अजनबी ने पास आकर फोन नंबर मांगा. पीड़िता ने कहा कि वह इस बात को लेकर रक्षात्मक नहीं होंगी कि समय क्या था और कपड़े क्या पहने थे, क्योंकि यह सब मायने नहीं रखता है. बहुत सी महिलाएं लगातार इस तरह के डर में जी रही हैं.’’

गुरुवार सुबह पत्रकार को एसीपी प्रवीण सिंह ने फोन किया और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. नोएडा पुलिस ने केस को अपने हाथ में लिया है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More