…अब नए रंग में नजर आएंगे रेलवे कर्मचारी
आने वाले दिनों में आम आदमी के ना सही, लेकिन भारतीय रेलवे कर्मचारियों के अच्छे दिन आने वाले हैं। कुछ समय बाद भारतीय रेल के सभी कर्मचारी आपको नई पोशाकों में नजर आएंगे। इनमें रेलवे के स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, टीटीई से लेकर गार्ड तक सभी शामिल हैं। यह कदम रेलवे को आधुनिकता के साथ-साथ उन्हें विशिष्ट पहचान देने के लिए उठाया गया है। इसके लिए रेलवे ने अपने कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करने के लिए प्रमुख फैशन डिजाइनर रितु बेरी की सेवाएं ली हैं।
फीस नहीं लेंगी रितु बेरी
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने कहा कि बेरी रेलवे के उन सभी कमर्चारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी जो आम लोगों के सीधे संपर्क में आते हैं। रेल कर्मचारियों की मौजूदा ड्रेस का डिजाइन बहुत पहले किया गया था। बेरी एक ऐसी ड्रेस भी डिजाइन करेंगी, जिसे रेलवे के सभी कर्मचारी और अधिकारी रेलवे दिवस जैसे कार्य्रकम में समान रूप से पहन सकेंगे। अधिकारी के अनुसार रितु इस काम के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेंगी।
लंबे समय से नहीं बदला पोशाक
ए के मित्तल ने कहा कि हम रेलवे कर्मियों की पोशाक को ऐसा रूप देना चाहते हैं, जिससे यात्री उनसे एक जुड़ाव महसूस कर पाएं। हम आपको बता दें कि रेलवे कर्मियों की वर्तमान पोशाक को काफी लंबे समय से नहीं बदला गया है। इस योजना के अनुसार रेलवे के जिन विभागों का जनता से सीधे तौर पर सम्पर्क होता है। उन सभी को नई पोशाकें मिलेंगी।
साड़ी से लेकर टी-शर्ट तक शामिल
इन नई पोशाकों में परंपरागत भारतीय परिधान साड़ी से लेकर आधुनिक टी-शर्ट तक को शामिल की गई हैं। इन नई पोशाकों की पहली झलक आपको जुलाई में देखने को मिल सकती है। हम आपको बता दें कि रेलवे में इन दिनों काफी बड़े बदलाव किए जा रहे है।