Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन का छठवां दिन

सरकार से हो सकती है चौथे चक्र की वार्ता

0

Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन का रविवार को छठवां दिन है, उत्तर भारत का किसान दिल्ली कूच के लिए लगातार प्रयासरत है. किसान पंजाब – हरियाणा के शंभू बार्डर पर कड़के की ठंड में आड़े हुए हैं. वही सरकार और किसानों के बीच चौथे चरण की बातचीत भी होने वाली है. इससे पहले सरकार और किसानों के बीच हुए तीन दौर की बातचीत बेनतीजा रही. अगर चौथी बातचीत भी बेनतीजा निकली तो किसानों कड़े निर्णय ले सकते हैं. वही इस आंदोलन में अब तक किसान और पुलिसकर्मियों के बीच भयंकर संघर्ष देखने को मिल रहा है, साथ ही इस संघर्ष में दो को जान गंवानी पड़ी है. इनमें एक पुलिसकर्मी और एक किसान शामिल है.

जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन 2 में हरियाणा के किसान भी पंजाब के किसानों का समर्थन कर रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) ने कुरुक्षेत्र में दोपहर में एक किसान-खाप पंचायत बुलाई है. यहीं से हरियाणा में अभियान की शुरुआत की घोषणा की जाएगी, शनिवार को किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि ’’मोदी सरकार चाहे तो अध्यादेश लाकर फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी दे सकती है.

क्या सफल होगी आज की बैठक?

दिल्ली कूच से पहले 8 फरवरी को चंडीगढ़ में तीन केंद्रीय मंत्रियों (अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय) ने किसानों संगठनों के साथ बातचीत की थी. वही दूसरी बातचीत 12 फरवरी को हुई थी. इसके बात तीसरी बातचीत 15 फरवरी को चंडीगढ़ में हुई थी. तीनों बातचीत बेनतीजा रही. केंद्रीय मंत्रियों के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी इन मीटिंग में उपस्थित रहे. यहां केंद्र ने किसानों को MSP पर एक कमेटी बनाने का प्रस्ताव दिया है. साथ ही अपनी अतिरिक्त मांगों का समाधान भी बताया है. इसी क्रम में अब चौथी बैठक होगी.

किसान सरकार के आगे रखेंगे यह मांगे

केंद्रीय सरकार और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बातचीत पर सबकी नजर बनी हुई है. सरकार का पक्ष रखने के लिए बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल होने वाले हैं. वहीं किसानों की तरफ से किसान नेता शामिल होंगे. साथ ही किसानों की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले की तीन मीटिंग की तरह इस बैठक में भी मौजूद रहेगे.

हालांकि आज की मीटिंग में समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है. किसान नेताओं सरवण पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल ने वार्ता से एक दिन पहले एमएसपी की कानून की गारंटी पर अध्यादेश लाने की मांग की. इस मांग ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. इन नेताओं ने बिजली अधिनियम और कर्जमाफी की मांग की है.

Also Read: Check Bounce Cases: फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी को दो साल की सजा

19 फरवरी तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

किसान आंदोलन के कारण 19 फरवरी की रात 12 बजे तक हरियाणा के सात जिलों अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी. हरियाणा के एक अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More