राहुल गांधी को पुलिस ने नीमच बॉर्डर पर किया गिरफ्तार…
मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को हिरासत में ले लिया गया। मंदसौर में प्रवेश की अनुमति न मिलने के बावजूद गांधी सड़क मार्ग से उदयपुर से मंदसौर जा रहे थे। वह हवाई मार्ग से दिल्ली से उदयपुर पहुंचे थे।
बीच में वह पुलिस को चकमा देते हुए नीमच से पहले निंबाड़ से मोटर साइकिल से मंदसौर की ओर रवाना हुए। पहले सचिन पायलट और फिर विधायक जीतू पटवारी ने मोटर साइकिल चलाई। वे कच्चे मार्ग से चिंताखेड़ा होते हुए नीमच बार्डर पर पहुंच गए।
नीमच बॉर्डर पर पहुंचते ही गांधी को पुलिस ने घेरा तो वे किसानों के साथ खेत में पहुंच गए। वहां पुलिस ने उन्हें घेर लिया। उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। गांधी ने स्वयं संवाददाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस ने उनसे कहा है कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
Also read : केरल : विधानसभा के विधायकों ने किया गोमांस का सेवन…
मंदसौर जिला प्रशासन द्वारा प्रवेश की अनुमति न दिए जाने के बाद राहुल गांधी अन्य नेताओं के साथ हवाई जहाज से उदयपुर पहुंचे थे और वहां से वाहनों के काफिले से निकले थे। मंदसौर के करीब पहुंचने से पहले वह अपने काफिले को छोड़कर मोटर साइकिल पर सवार हो गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)