किसानों को लेकर सरकारें कर रही हैं खोखले दावे-मानवेंद्र वर्मा
सरकार का दावा है कि किसानों (Farmers) की आय 2022 तक दोगुनी कर दी जायेगी। ये वादे झूठे साबित हो रहे हैं। किसान कर्ज के बोझ के तले दब कर मर रहे हैं। सरकारें सिर्फ खोखले दावों का दम भर रही हैं।
यशवंत सिन्हा समेत कई मंत्री और विधायक शिरकत करेंगे
किसानों की इन्हीं समस्याओं और स्थिति में सुधार के लिए लखनऊ स्थित गोमतीनगर के एसकेडी एकेडमी में आगामी 15 अप्रैल को एक वृह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। किसान विचार मंच की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा समेत कई मंत्री और विधायक शिरकत करेंगे।
also read : मायावती ने अखिलेश से मांगा ये ‘रिटर्न गिफ्ट’
कार्यक्रम में शरद यादव भी शिरकत कर सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक मानवेंद्र वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार से किसानों को लाभकारी मूल्यों और उनकी स्थिति पर चर्चा करना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसी पार्टी के पक्ष या विपक्ष से नहीं है।
गांवों से शहरों की तरफ हो रहे पलायन…
इसमें सिर्फ किसानों की समस्याओं और उनकी स्थिति में कैसे सुधार हो इस विषय पर चर्चा की जायेगी। इतना ही नहीं गांवों से शहरों की तरफ हो रहे पलायन पर भी गंभीरता से चर्चा की जायेगी। मंच के संयोजक ने कहा कि किसानों का भला हो उन्हें फसलों का सही दाम मिले और गांवों को मजूबत किये जाने के मुद्दों पर कार्यक्रम में बात की जायेगी। कार्यक्रम में प्रधान, मुखिया और विधायक के अलावा आईएएस, पीसीएस रैंक के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस चर्चा के लिए कई और विद्वानों को आमंत्रित किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)