देखें वीडियो, आतंक के साए में फूलों की खेती
डोडा से सटे इलाकों में किसान कर रहे फूलों की खेती
इस इलाके में किसान मक्के और गेंहू की फसल ही उगाते थे लेकिन जब से इस इलाके से आतंकवाद का खात्मा हुआ है। तब से यहां के किसान अब अपनी नौकरी छोड़ इलाके में फूलों की खेती कर रहे हैं और अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। खेत फूलों से महक उठे हैं। मुख्यता गेंदे की खेती कर रहे है और अब यह किसान सरकार की मदद से फूलों की दूसरी किस्मों में भी अपने खेतो में उगाने का प्रयास कर रहे है।