Farewell Dinner: मोदी मंत्रिमंडल को आज विदाई भोज कराएंगी राष्ट्रपति, जानें क्या है ये परंपरा ?

0

Farewell Dinner: देश में एक बार फिर से साझा सरकार का दौर लौट आया है, कल आए नतीजों में बड़े उलट फेर के बाद भाजपा अंततः पूर्णबहुमत हासिल कर पाने में नाकाम रही है . ऐसे में अब भाजपा टीडीपी – जेडीयू के समर्थन से सरकार बनाने जा रही है. हालांकि, बेशक भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगा ली है,लेकिन इस बार की तस्वीर बिल्कुल अलग होने वाली है, क्योंकि, 16 वीं और 17 वीं लोकसभा में पूर्णबहुमत था, जिससे सरकार अपने फैसले लेने की अकेली ही हकदार थी.लेकिन 18वीं लोकसभा में ऐसा नहीं होगा, इसके साथ अब जहां सत्ता में टीडीपी- जेडीयू के समर्थन से एनडीए सरकार बनेगी, वहीं एक मजबूत विपक्ष भी रहेगा. इन सब के बीच आज राष्ट्रपति अपनी परंपरा को निभाते हुए मोदी कैबिनेट को विदाई भोज देने वाली है.

दरअसल, 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को खत्म हो जाएगा यानी 16 जून से पहले नई सरकार बनेगी. दशकों से प्रत्येक लोकसभा कार्यकाल के अंत में मौजूदा राष्ट्रपति वर्तमान सरकार को विदाई रात्रिभोज देता है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल के लिए 5 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी विदाई रात्रिभोज की मेजबानी करेंगी, जैसा कि परंपरा है. इसका आयोजन आज राष्ट्रपति भवन में विदाई रात्रिभोज रात 8 बजे से किया जाएगा.

कैसे रहे नतीजे ?

2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के साथ ही 18वीं लोकसभा की स्थिति भी स्पष्ट हो गई है. इस चुनाव में एनडीए को 292 सीटें मिली, जबकि इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली. गौरतलब है कि इस साल 16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग ने आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. 2024 में 7 चरणों में चुनाव कराएं गए है. जिनके लिए मतदान की शुरूआत 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक कराएं गए थे. जिसमें जनता ने भीषण गर्मी के चलते कम दर में मतदान किया था. मतदान संपन्न होने के बाद 4 जून को परिणामों की घोषणा की गयी थी.

Also Read: टूटा इंडिया का सपना ! आज भाजपा को समर्थन पत्र सौंपेगी TDP-JDU 

हैट्रिक के बाद पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

जनता ने इंडी गठबंधन पर भी भरोसा जताया है और एनडीए को चुनाव में एकतरफा वोट नहीं दिया है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सबसे बड़ा झटका लगा है. जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, “चुनाव में देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है. भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है. मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे. सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं.”

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More