मशहूर यूट्यूबर थामेंगे कमल, 9 माह बिताया था जेल में
नई दिल्ली: बिहार के फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. मनीष आज दिल्ली स्थिति पार्टी मुख्यालय में पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्य्ता ग्रहण करेंगे. इससे पहले उन्होंने एलान किया था कि वह पश्चिमी चंपारण से लोकसभा चुनाव लड़ेंगें लेकिन अब बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.
लड़ चुके है विधानसभा चुनाव…
बता दें कि, जेल से छूटने के बाद सन ऑफ़ बिहार के नाम से मशहूर मनीष कश्यप ने पश्चिमी चंपारण से लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी शुरू कर दिया था. मनीष लोकसभा चुनाव में निर्दलीय मैदान में उतरना चाहते थे लेकिन अब उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए BJP में शामिल होने का एलान किया है. इससे पहले वह साल 2020 में बिहार की चनपटिया विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके है जहाँ उनकी करारी हार मिली थी.
बेतिया जिले से है संपर्क…
बता दें कि मनीष कश्यप बिहार के बेतिया जिला के रहने वाले है. मनीष उस समय चर्चा में आये थे जब पुलिस ने उन्हें एक फ़र्ज़ी वीडियो में मामले में गिरफ्तार कर लिया था. जेल में करीब 9 महीने रहने के बाद जब वह बहार आये तो लोगों में उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई. उनकी पहचान एक सक्सेसफुल U-tuber की है. उनके चैनल में करीब 8 मिलियन के अधिक सब्सक्राइबर्स है.
9 महीने जेल में रहे मनीष…
बता दें कि पुलिस की दबिश देने से पहले वह अंडरग्राउंड हो गए थे. जब बेतिया पुलिस ने उनके घर में कुर्की की तो उन्होंने बेतिया के स्थानीय ठाणे में खुद को सरेंडर कर दिया. कहा जा रहा है कि EOU टीम ने केस अपने कब्जे में लेकर पूंछतांछ की और उन्हें जेल भेज दिया. इसके बाद तमिलनाडु की टीम पटना पहुंची और उन्हें अपने साथ ले गई.
इस मामले में हुई गिरफ्तारी…
बता दें कि, मनीष कश्यप ने दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीठ का कथित वीडियो अपने you tube चैनल में शेयर किया था जो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो से वह बुरी तरह कानून के सिकंजे में फंस गए . वहीँ, तमिलनाडु पुलिस ने इस वीडियो को भ्रामक बताया था.