अपनी गायिकी के बल पर करोड़ों लोगों को दिल जीतने वाले फेमस पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान पर स्मगलिंग का आरोप लगा है।
फतेह अली खान पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग के आरोप में ईडी ने नोटिस भेजा है। राहत फतेह अली खान पर भारत से तीन साल तक विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप है।
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राहत फतेह अली को भारत में अवैध तरीके से तीन लाख चालीस हजार यूएस डॉलर मिले थे। इनमें से राहत ने दो लाख पच्चीस हजार डॉलर की स्मगलिंग कर दी थी।
Also Read : सूबे के सीएम से लेकर पूरी कैबिनेट ने ‘संगम’ में लगाई ‘डुबकी’
आपको बता दें कि अगर ईडी राहत फतेह अली खान के जवाब से संतुष्ट नहीं होता तो राहत पर 300 प्रतिशत का जुर्माना लग सकता है। साथ ही जुर्माना न भरने पर राहत के खिलाफ भारत में लुकआउट नोटिस जारी हो सकता है। साथ ही भारत में राहत के कार्यक्रमों पर भी रोक लग जाएगी।
बॉलीवडु में साल 2003 से करियर की शुरुआत हुई। फिल्म पाप में ‘लागी तुझसे मन की लगन’ गाना गाया, फिल्म ‘इश्किया’ के गाने दिल तो बच्चा है जी के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुका है। बॉलीवुड में सलमान से लेकर माधुरी दीक्षित तक शायद ही कोई बचा है जो राहत के गानों पर नहीं थिरका हो।
पिछले साल राहल फतेह अली खान की आवाज बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में सुनने को मिली थी। बादशाहो में ‘मेरे रश्के कमर’, ज़ीरो में ‘तन्हा हुआ’, सिंबा में ‘तेरे बिन’ और बत्ती गुल मीटर चालू में रश्के कमर जैसे गाने राहत फतेह अली खान की आवाज में हैं। इन्हें काफी पसंद किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)