इस बीमारी की वजह से बहरेपन का शिकार हुई मशहूर सिंगर अलका याग्निक…
90 के दशक में बॉलीवुड के कई सारे मशहूर गानों को अपनी आवाज से सजाने वाली मशहूर गायिका अलका याग्निक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया गया है कि, गंभीर बीमारी के चलते वे उनकी सुनने की क्षमता खत्म हो गयी है. यह जानकारी उन्होने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. दरअसल, अलका एक गंभीर न्यूरो समस्या से ग्रसित हैं, जिसकी वजह से वे सुन नहीं पा रही हैं. उन्होने बताया है कि, उनको एक वायरल अटैक आया था. जिसके बाद वे जब फ्लाइट से बाहर निकली तो, उन्होने महसूस किया की वो सुन नहीं पा रही है. ऐसे में अलका ने अपनी दिक्कत के बारे में बताते हुए अपने फैंस को सलाह दी है कि, वे लाउड म्यूजिक और ईयर फोन से दूर रहे.
सोशल मीडिया पर अलका ने सुनाई अपने बहरेपन की कहानी
अलका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘मेरे सभी फैन्स, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों. कुछ हफ्ते पहले, जब मैं एक फ्लाइट से बाहर निकल रही थी तो मुझे अचानक लगा कि मैं कुछ सुन नहीं पा रही हूं. इस एपिसोड के बाद के हफ्तों में थोड़ी हिम्मत जुटाने के बाद, अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के लिए, इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ना चाहती हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं.’
View this post on Instagram
इसके आगे उन्होने बताया है कि, ‘मेरे डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है. इस अचानक से हुए बड़े सेटबैक ने मुझे शॉक कर दिया है. मैं उसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं, इस बीच आप मुझे अपनी दुआओं में याद रखिएगा.’
Also Read: जानें क्या होते है मुंज्या ?
फैन्स को दी ये सलाह
वहीं इस पोस्ट में अलका ने अपने फैन्स को सलाह देते हुए लिखा है कि, ‘मेरे फैन्स और यंग साथियों को मैं हेडफोन्स और लाउड म्यूजिक को लेकर चेताना चाहती हूं. किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी. आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की आशा करती हूं और जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं. इस क्रिटिकल समय में आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखती है.’
अलका बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय गायिका में से एक हैं, 25 से अधिक भाषाओं में 21 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड करने वाली अलका याग्निक ने दो बार नेशनल अवॉर्ड हासिल किए है. वही साल 2022 में उन्होने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला कलाकार घोषित किया था.