मशहूर एक्टर की होटल में मिली लाश, पुलिस ने शुरू की जांच…
Dileep Shanker: मलयालम टीवी इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आ रही है. मलयाली टीवी एक्टर दिलीप शंकर का आज निधन हो गया है. अभिनेता अपने टीवी शो ‘पंचगनी’ की शूटिंग के लिए कुछ दिनों से उसी होटल में रुके हुए थे. होटल के कर्मचारियों को जब कमरे से बदबू आई तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ. हालांकि निधन कैसे हुआ है, अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है.
होटल के कमरे में मृत पाए गए दिलीप …
बता दें कि, दिलीप शंकर का शव आज सुबह तिरुवनंतपुरम के एक होटल के कमरे से बरामद हुआ.19 दिसंबर को होटल में चेक इन करने वाले दिलीप ने कथित तौर पर होटल में आने के बाद अपने कमरे से बाहर नहीं आए. कमरे से बदबू आने पर होटल के कर्मचारियों ने जांच की और जब उन्होंने दरवाजा खोला तो दिलीप का शरीर फर्श पर निर्जीव पड़ा था.
टीवी और फिल्मों दोनों में किया काम…
दिलीप शंकर को टीवी और फिल्मों दोनों में काम के लिए जाना जाता है. फैन्स ने उनको बहुत प्यार दिया है. एक्टर को आखिरी बार सीरियल ‘पंचगनी’ में चंद्रशेनन की भूमिका में देखा गया. हाल ही में ‘अम्मैरीयाथे’ में अपने कैरेक्टर पीटर के लिए उनकी बहुत सराहना की गई थी.
आत्महत्या की आशंका…
दिलीप शंकर फिल्मों और टीवी शोज में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं. दिलीप ‘चप्पा कुरिशु’, ‘अम्मायारियाथे’ और अन्य मलयालम फिल्मों और शोज के लिए पॉपुलर हैं. वहीं, अब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हालांकि रिपोर्ट में आत्महत्या की आशंका जताई गई है, लेकिन अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता कि आखिर हुआ क्या था. पुलिस की जांच में उलझी गुत्थी का सुलझ सकेगी.
ALSO READ : संविधान की वजह में मैं आज यहां हूं, “मन की बात” में बोले पीएम मोदी
एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने लिखा हार्ट टचिंग नोट…
दिलीप के निधन से उनके चाहने वालों को सदमा लगा है. एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने दिलीप शंकर के निधन के बाद दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, “ये दुखद है, आपने मुझे पांच दिन पहले ही फोन किया था, लेकिन मैं तब आपसे ठीक से बात नहीं कर पाई थी. अब हाल ही में एक जर्नलिस्ट ने मुझे फोन किया और इस बात की जानकारी दी. इस वक्त मैं और कुछ लिख सकने में असमर्थ हूं. दुखद.
ALSO READ : सीएम आवास में शिवलिंग, हो खुदाई: अखिलेश यादव
इंडस्ट्री में शोक की लहर…
गौरतलब है कि मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता और इसके लिए आगे की जांच का इंतजार करना होगा. वहीं, अगर दिलीप की बात करें तो एक्टर के अचानक आई निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और फैंस भी परेशान हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए दुआ करते नजर आ रहे हैं. हालांकि अब देखने वाली बात ये भी होगी कि इस मामले में पुलिस की जांच में क्या नया खुलासा होगा.