पुलिस परीक्षा में फेल होने के बाद युवक बना आईपीएस अफसर, अब खुद पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस की वर्दी पहनने का ऐसा शौक शायद ही आपन पहले कभी देखा या सुना होगा.
पुलिस की वर्दी पहनने का ऐसा शौक शायद ही आपन पहले कभी देखा या सुना होगा. पुलिस की परीक्षा में फेल हुआ एक युवक फर्जी आईपीएस (IPS) बनकर चार साल तक लोगों से ठगी करता रहा और किसी को उसकी सच्चाई की भनक तक नहीं लगी. युवक सिर्फ 10वीं पास है और उसने पुलिस की परीक्षा दी थी लेकिन उसका चयन नहीं हुआ था. जिसके बाद उसने फर्जी आईपीएस (IPS) बनकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया. अब पुलिस ने इस फर्जी आईपीएस (IPS) का पर्दाफाश कर गिरफ्तार कर लिया है.
यही नहीं वर्दी में भी आईपीएस (IPS) के बैज, अशोक स्तंभ, स्टार के बैज लगे हुए हैं। पुलिस ने युवक के कब्जे से आईपीएस की वर्दी, एयर गन, वॉकी टॉकी हैंडसेट व फर्जी आइकार्ड भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सीबीआई का एसपी बताकर जमाता था धौंस
बता दें कि यह चौकानी वाली घटना राजस्थान के पाली जिले की है। यहां के नया स्टैंड पर गुरुवार की रात आरोपी पकड़ा गया। वह खुद को सीबीआई का एसपी बताकर ट्रैवल एजेंट पर धौंस जमा रहा था ताकि एसी बस में मुफ्त में मुंबई जा सके।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी फुसाराम पुत्र रामचंद्र भार्गव पाली जिले के सर्वोदय नगर के निवासी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आईडी कार्ड पर राजवीर शर्मा पुत्र रामप्रसाद शर्मा लिख रखा था।
शुरूआती पड़ताल में उसके द्वारा पूर्व में सेल टैक्स अधिकारी बन कर लोगों को धमकाने और अवैध वसूली करने की बात सामने आई है। पुलिस टीम भी आराेपी काे देखकर हैरत में पड़ गई क्याेंकि वह एकदम आईपीएस (IPS) जैसा लग रहा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)