बलरामपुर पुलिस ने बनाई जुगाड़ु फेस शील्ड

प्लास्टिक और हेयरबैंड से बनी शील्ड देखने में भी बिल्कुल असली

0
बलरामपुर : Face shield महंगी पड़ रही है तो बलरामपुर पुलिस ने कमाल का काम किया। कोरोना काल में संक्रमण से बचने को हर तरह के उपाय किये जा रहे हैं। अब बलरामपुर पुलिस को ही लीजिए। संक्रमण से बचने को Face shield महंगी पड़ी तो खुद से जुगाड़ कर Face shield तैयार कर लिया। ये महज 5 रुपये में बन जाती है।

प्लास्टिक और हेयरबैंड से बनी Face shield देखने में भी बिल्कुल असली जैसी है। हालांकि पुलिस इससे संक्रमण से लड़ने का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें: पियक्कड़ों के लिए खुशखबरी, लाॅकडाउन के बाद सस्ती बिकेगी शराब

पुलिस महकमा सतर्क

सूबे के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण की जद में पुलिसकर्मियों के आने के बाद महकमा सतर्क है। पुलिसकर्मियों सुरक्षा कवच देने के लिए बलरामपुर पुलिस ने जुगाड़ करके महज 5 रूपये में Face shield बनाया है। यह उन पुलिस वालों को ध्यान में रख कर बनाया गया है, जो कोरोना वायरस के दौरान रात दिन ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।

इसे हर आदमी सुलभता से बना सकता है

पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया, “कोरोना का संक्रमण आंख, नाक और मुंह के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है। मास्क लगाना है तो ठीक है। लेकिन आंख खुली रहती है। उनका दावा है कि ऐसे में देसी और सस्ती Face shield उसे बचा सकता है। जिसे हर आदमी सुलभता से बना सकता है।”

उन्होंने बताया, “अभी बहुत सारे लोग Face shield का प्रयोग कर रहे हैं। लेकिन वह कुछ मंहगी है। ऐसे में हमने यह सस्ता और जुगाडु फेस शील्ड बनाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि शील्ड चेहरे का ज्यादा हिस्सा ब्लाक कर लेती है और साथ ही चेहरे को बार-बार हाथ से छूने से भी रोकती है।”

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन : जल्द खुल सकते हैं शराब के ठेके, होगी होम डिलेवरी

प्लास्टिक की पतली शीट से बनती है

पुलिस अधीक्षक ने बताया, “इसे बनाने के लिए प्लास्टिक हेयर बैंड पर फेवीक्विक से प्लेन या पारदर्शी पलिथीन या प्लास्टिक की पतली शीट काट कर चिपका देते है। यह तैयार हो जाता है। अभी तो हम लोग डोरी लगाकर बना रहे है। इसमें सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं है। यह महज पांच रूपये में तैयार हो जाती है। हम इसे बलरापुर के करीब 1500 पुलिसकर्मियों को वितरित करेंगे। जो इसे मास्क के उपर लगाएंगे।”

बाजार की फेस शील्ड महंगी

उन्होंने बताया, “हमने बजार से फेस शील्ड मंगाई जो महंगी है। इसके बाद हमने इंटरनेट से जुगाड़ ढूढ कर इसे बनाया है। दो महिला पुलिस कांस्टेबल इसे तैयार कर रही है। एक दिन करीब 200 शील्ड तैयार हो रही है। इसे आम आदमी भी बड़ी आसानी से बना सकता है।”

बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि फेस शील्ड्स सभी जवानों और क्वारंटीन सेंटर्स पर ड्यूटी कर रहे सभी कर्मचारियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि उनकी सुरक्षा हो सके।

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More