Exit Poll: हरियाणा चुनाव में कांग्रेस सरकार, एग्जिट पोल में BJP को झटका
हरियाणा में जीत का रास्ता 7 बेल्टों से होकर जाता
चंडीगढ़: हरियाणा में आज 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान ख़त्म हो गया है. जारी हुए एग्जिट पोल में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है. मतदान के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे लेकिन उससे पहले हरियाणा के एग्जिट पोल सामने आए हैं.
इन बेल्ट में कांग्रेस को बढ़त…
बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस की जीत का रास्ता मुख्य 7 बेल्टों से होकर जाता है. इनमें अहीरवाल बेल्ट, जीटी रोड बेल्ट, दक्षिण हरियाणा बेल्ट, बांगर बेल्ट, देशवाल बेल्ट, बागड़ बेल्ट, मेवात क्षेत्र और ब्रज क्षेत्र शामिल हैं. हर इलाके की अपनी राजनीतिक खासियत है और यहां के मतदाताओं का रुझान अलग-अलग पार्टियों की तरफ रहता है.
प्रदेश में लहर हरियाणा के पक्ष में- हुड्डा
प्रदेश में मतदान ख़त्म हो जाने के बाद आए एग्जिट पोल्ल को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि- मैंने सुबह ही बता दिया था लहर कांग्रेस के पक्ष में है. हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनेगी. उनकी पार्टी के MLA बनेंगे और हाईकमान मुख्यमंत्री को लेकर जो भी फैसला करेंगे वो सभी को मंजूर होगा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुमारी सैलजा हमारी सीनियर लीडर हैं. उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अधिकार क्यों नहीं है.
ALSO READ : युवाओं को नशे में धकेल रही कांग्रेस…पीएम ने विपक्ष पर बोला हमला…
कांग्रेस को 61 सीटें मिलने का अनुमान
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी को 20 से 31 सीटें मिल रही हैं .जबकि जबकि कांग्रेस को 48 से 61 सीटें मिल रही हैं. अन्य दलों को 5 से 8 सीटें मिलने का अनुमान है.
ALSO READ: समुद्र लांघ मां सीता को सौंपी मूंदरी, लंका दहन कर तोड़ा गुमान
इनेलो, जेजेपी और AAP दावेदारी में असफल
बता दें कि एग्जिट पोल में देखा गया है कि, कांग्रेस को बढ़त मिली है जबकि भाजपा को बहुमत मिलते नहीं दिखा रहा है कि जिससे भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनने से चूकती नजर आ रही है. इतना ही नहीं राज्य में AAP, JJP और इनेलो को बहुत ही कम सीटें मिलती दिख रही है. कहा जाये तो इस चुनाव में इन पार्टियों का कोई खाशा असर देखने को नहीं मिला है.