सीएचएस वाणिज्य वर्ग के लिये परीक्षा हुईं संपन्न, 15 मई को प्रोविजन की होंगे जारी
सेंट्रल हिंदू स्कूल में एडमिशन को लेकर प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जा रही हैं. वहीं कक्षा 11 कॉमर्स स्ट्रीम में प्रवेश के लिए शुक्रवार को परीक्षा हुई. परीक्षा के लिए कुल 3004 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. पिछले परीक्षाओं की तुलना में कम विद्यार्थी के चलते सभी 6 परीक्षा केन्द्र बीएचयू कैम्पस में ही बनाए गए थे. बता दें कि कक्षा 11 में प्रवेश के लिए 30 अप्रैल से शुरू परीक्षाएं शुक्रवार को संपन्न हो गईं. बीएचयू प्रशासन और सीएचएस प्रशासन एडमिशन को लेकर आगे की प्रक्रियाओं में जुट गया है. 15 मई को प्रोविजनल आंसर की जारी करने की तिथि तय की गई है. इससे छात्रों को अपने मार्क्स का सही आंकलन करने में सहलियत मिलेगी. प्रोविजनल आंसर की को 100 रुपये शुल्क जमा कर चैलेंज किया जा सकता है. प्रोविजनल आंसर की को चुनौती देने के लिए 16 और 17 मई की तिथि निर्धारित की गई है. इसके बाद 25 मई को फाइनल आंसर की अपलोड की जाएगी और पांच जून को रिजल्ट घोषित करने की तिथि निर्धारित की गई है.
Also Read : जानें भारत की महिला पहलवान जिसके साथ पुरुषों ने भी कर दिया था लड़ने से इंकाऱ
37 छात्रों का होना है चयन
सेंट्रल हिंदू स्कूल की कॉमर्स स्ट्रीम में मौजूदा छात्रों के अलावा कुल 37 सीटें हैं. वर्तमान समय में सीएचएस के कक्षा 10 में पढ़ने वाले छात्रों के लिये कुछ सीटों को आरक्षित किया गया है. बाकि सीटों पर प्रवेश के लिए 3004 परीक्षार्थी थे. शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा में कितने परीक्षार्थी अनुपस्थित थे, इसका आंकड़ा देर शाम तक परीक्षा स्कूल को नहीं मिल पाया था, लेकिन तकरीबन 800 परीक्षार्थियों के परीक्षा से किनारा कर लेने का अनुमान लगाया जा रहा था. इससे सिर्फ 37 सीटों के लिए लगभग 2200 परीक्षार्थियों के बीच मुकाबला है. इससे पहले 30 अप्रैल से अलग-अलग तिथियों पर मैथ्स, बायो और आटर्स वर्गों की प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई जा चुकी है.
21 जून से शुरु होंगी काउंसलिंग की प्रक्रिया
सीएचएस में एडमिशन के लिये कक्षा 11 के सभी वर्गों में काउंसलिंग 21 जून से शुरू होंगी. गणित वर्ग की 21 जून, बायो की 22, आटर्स की 24 और कॉमर्स की 26 जून को होनी है. वहीं कक्षा 9 की काउंसलिंग भी 26 जून को ही आयोजित होंगी. वहीं कक्षा 11 की पेड सीट के लिये पांच जुलाई को काउंसलिंग होगी.