पड़ोसी देश पाकिस्तान में पहले से ही महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं, गुरूवार की रात के 12 बजने के बाद से ही पड़ोसी देश पाकिस्तान का माहौल बदल गया. दरअसल, पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दामों में भारी बढ़ोत्तरी हुई है, साथ ही केरोसिन तेल की कीमतें भी बढ़ी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पड़ोसी देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत 30 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ी है, ताजा कीमत 179.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इस मामले पर पाक के पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके भारत की तारीफ की है.
दरअसल, इमरान खान ने मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए ट्वीट में लिखा ‘देश पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ विदेशी आकाओं के सामने आयातित सरकार की अधीनता के लिए कीमत चुकाना शुरू कर रहा है. इतिहास में यह अब तकी की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. रूस से 30 फीसदी सस्ते तेल के लिए अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने हमारे सौदे को आगे नहीं बढ़ाया है.’
अपने दूसरे ट्वीट पर इमरान ने लिखा ‘इसके विपरीत, अमेरिका के रणनीतिक सहयोगी भारत ने रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईंधन की कीमतों में पीकेआर 25 प्रति लीटर की कमी करने में कामयाबी हासिल की है. अब हमारे देश को इस गुंडागर्दी के हाथों महंगाई की एक और भारी खुराक भुगतनी पड़ेगी.’
बता दें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल से वस्तुओं पर सब्सिडी को समाप्त करने की बात कही थी. आईएमएफ ने बुधवार को पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा है कि अगर उसे सहायता राशि चाहिए है तो वह तेल पर दी जा रही सब्सिडी तुरंत हटा दे. इसके बाद पाकिस्तान के वित्त मंत्री इस्माल ने एक ट्वीट कर बताया था कि सरकार ने 27 मई से प्रभावी रूप से पेट्रोल, डीजल, केरोसिन (मिट्टी के तेल) और हल्के डीजल की कीमतों में 30 रुपये की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है।
यहां देखें पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें…