मऊ में बसपा को झटका, मनोज राय ने छोड़ी पार्टी
मऊ में बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले मनोज राय ने बीएसपी से इस्तीफ दे दिया है। बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मिशन से भटक गई हैं मायावती- मनोज
मनोज राय ने कहा कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपने मिशन से भटक गईं हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मायावती चमचों से घिरी हुई हैं। आज बीएसपी में अपराधियों और बाहुबलियों का बोलबाला है जो पैसे के बल पर पार्टी चला रहे हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद सलीम अंसारी और घोसी के चेयरमैन एकबाल अहमद चुन्नू का पार्टी से निष्कासन इस ओर संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि मायावती को विधानसभा चुनाव में मिले जनादेश को स्वीकार करना चाहिए था, लेकिन वो ईवीएम पर हार का ठिकरा फोड़ रही हैं, जो गलत है।
माया ने मुख्तार के लिए काटा था मनोज का टिकट
मऊ की सियासत में मनोज राय और मुख्तार अंसारी के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मनोज राय ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्तार से जान का खतरा बताया था। हालांकि चुनाव के ठीक पहले मुख्तार खेमा भारी साबित हुआ। पांच साल से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे मनोज राय को समय बड़ा झटका लगा जब मायावती ने अचानक उनका टिकट काटते हुए मुख्तार को मऊ सदर से प्रत्याशी घोषित कर दिया। तभी से मनोज राय मायावती से नाराज चल रहे थे।
मऊ में मनोज राय का है राजनैतिक दबदबा
आपको बता दें कि मनोज राय ने 2001 में बीएसपी की सदस्यता ग्रहण की थी और तबसे पार्टी में लगातार बने हुए थे। घोसी विधानसभा सीट से 2002 में मनोज राय बसपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके थे। मनोज राय का मऊ की राजनीति में अच्छा खासा दबदबा है। युवाओं के बीच वो काफी लोकप्रिय हैं।
बीजेपी का दामन थाम सकते हैं मनोज राय
टिकट कटने के साथ ही ये तय हो गया था कि मनोज राय अब जाने दिनों तक बीएसपी में ज्यादे दिनों के मेहमान नहीं है। सूत्रों के मुताबिक मनोज राय फिलहाल बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं के संपर्क में है। बीजेपी से उनकी नजदीकियां बढ़ रही है। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वह बीजेपी का दामन थाम सकते