” भारत में EVM एक ब्लैक बॉक्स”- राहुल गांधी

0

देश में अक्सर चुनावों के बाद विपक्ष EVM पर आरोप लगाता रहता है. विपक्ष की शिकायत रहती है कि EVM से मतदान होने की वजह से निष्पक्षता की कमी रहती है. इस बार भी लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस समेत कई दलों ने भी ईवीएम में छेडखान करने का आरोप लगाया था. वहीं एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को उठाकर चर्चा शुरू कर दी है. राहुल ने EVM को ब्लैक बॉक्स बताते हुए कहा कि इसे किसी को जांच करने की इजाजत नहीं है.

कांग्रेस ने किया मस्क का पोस्ट रिपोस्ट…

बता दें कि कांग्रेस के नेता ने एलन मस्क की एक पोस्ट को रिपोस्ट किया है और एक अंग्रेजी पेपर का हवाला दिया है. उन्होंने पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा कि भारत में EVM एक “ब्लैक बॉक्स“ है और इसे किसी को जांच करने की अनुमति नहीं है. इसके चलते हमारी चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. इतना ही नहीं जब संस्थाओं का जवाब देने के आभाव होता है तब लोकतंत्र दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की आशंका बढ़ जाती है.

मस्क ने किया था पोस्ट

दरअसल मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों यानी EVM से नहीं कराने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा,’इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इसे इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने का खतरा है, हालांकि ये खतरा कम है फिर भी बहुत ज्यादा है.

मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव ईवीएम से न कराने की दी थी सलाह

दरअसल मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों यानी EVM से नहीं कराने की सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा,’इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. इसे इंसानों या एआई द्वारा हैक किए जाने का खतरा है, हालांकि ये खतरा कम है फिर भी बहुत ज्यादा है.

EVM विवाद के पीछे महाराष्ट्र की घटना…

बता दें कि EVM विवाद के पीछे महाराष्ट की घटना है जहां कथित तौर पर मुंबई उत्तर- पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में शिंदे गुट के रविंद्र वायकर और उद्धव ठाकरे गुट के अमोल कीर्तिकर के बीच काटें की टक्कर थी. इसमें अमोल कीर्तिकर को 48 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे ने परिमाण को स्वीकार करने से मना कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि रविंद्र वायकर ने अपने फ़ोन से EVM को कनेक्ट कर रखा था और OTP के जरिये उसे अनलॉक कर दिया था जिसके बाद चुनाव परिणाम में छेड़खानी हुई.

जानें क्यों मनाया जाता है फादर्स डे ?

पुलिस ने दर्ज किया मामला…

बता दें कि इस मुद्दे को उद्धव ठाकरे शिवसेना पार्टी के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर इसे चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट ले जाने का ऐलान किया है. उनकी शिकायत के बाद वनराई पुलिस ने रविंद्र वायकर के रिश्तेदार और चुनाव आयोग के ऑपरेटर दिनेश गुरव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और EVM से छेड़खड़ करने की जांच कर रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More