सभी रह गए हक्का बक्का, विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास…
एक दिन पहले ही विनेश फोगाट की जीत और गोल्ड आने का जश्न देश मना रहा था, कल उनके 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिस्क्वालिफाई कर मैच रद्द कर दिया गया. इस डिस्क्वालिफाई से न सिर्फ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को धक्का लगा बल्कि पूरे भारत में रोष की लहर दौड़ गई. इसके बड़े धक्के ने विनेश फोगाट को तोड़ दिया है, शायद यही वजह है कि उन्होंने आज कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इस बात की जानकारी उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से दी है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, “मां, कुश्ती मेरे से जीत गई .मैं हार गई ,माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके ,इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024”
विनेश फोगाट ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से की है, उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि, ”माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब. इसके आगे उन्होने लिखा है कि, अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी ”
बजरंग पूनिया ने दी प्रतिक्रिया
विनेश फोगाट के संन्यास की ऐलान पर बजरंग पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि, “विनेश आप हारी नहीं हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी, आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो.”
नायब सैनी ने दी प्रतिक्रिया
पूनिया के बाद हरियाणा सीएम नायब सैनी ने भी इस ऐलान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और लिखा है कि, ”विनेश हम सबके लिए एक चैंपियन हैं. और जब वो वापस आएंगी तो उनका स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा. हरियाणा सरकार ओलंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती है वो सभी विनेश फोगाट को भी दी जायेंगी.”
3 ओलंपिक में लिया भाग
हरियाणा की रहने वाली 29 साल की विनेश फोगाट, जिन्होंने तीन बार ओलंपिक्स में भाग लिया है. उन्होंने तीनों बार अलग-अलग “वेट कैटेगरी” में खेले हैं. जिसमें साल 2016 के रियो ओलंपिक्स में 48 किलोग्राम महिला कुश्ती में उन्होंने भाग लिया. फिर 2020 के टोक्यो ओलंपिक्स में 53 किलोग्राम में खेला और साल 2023 में 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतियोगिता में इस बार वह फाइनल में पहुंचीं थी.
तीन गोल्ड मेडल किए अपने नाम
साल 2014, 2018 और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में विनेश 3 गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. वही साल 2018 में उन्होंने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल जीता था, वो दोनों खेलों में एक ही वर्ष में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. इसके साथ ही साल 2019 और 2022 के वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में वह दो बार ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
पेरिस ओलंपिक में क्या हुआ ?
गौरतलब है कि विनेश का वजन 50 किलो से महज 100 ग्राम ज्यादा था इसके लिए भारतीय दल ने कुछ और समय देने की गुहार लगाई लेकिन इसका भारत को कोई फायदा नहीं हुआ. यह पहली बार नहीं है जब विनेश को 50 किलो वर्ग में जगह बनाने में दिक्कत हुई हो इससे पहले भी उन्हें ओलंपिक क्वालीफ़ायर करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024 : भारत को बड़ा झटका, विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, नहीं खेल पाएंगी मैच…
जानें क्या कहता है नियम?
बता दें कि यूडब्ल्यूडब्ल्यू (United World Wrestling- UWW) के नियमों के अनुसार- यदि कोई एथलीट वजन माप में भाग नहीं लेता है या असफल हो जाता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा और बिना रैंक के अंतिम स्थान पर रखा जाएगा.