एक पिता के त्याग की कहानी, अखबार बेच कर पूरे किये बच्चों के सपने
दुनिया का हर पिता अपने बच्चों को हर खुशी और बेहतर भविष्य की तमन्ना करता है। इसके लिए वह खुद को हर दुख और परेशानी से खुशी खुशी झेल लेता है। ऐसा ही एक उदाहरण यूपी के चंदौली के कृष्णा गुप्ता ने पेश किया है। कृष्णा एक समाचार हॉकर है। उन्होंने पेपर बेच कर अपने बच्चों को इंजीनियर और एससीए करा दिया। गरीबी से लड़ते हुए कृष्णा को कभी पान की गुमठी में बैठना पड़ा तो कभी अखबार बांटने पड़े।
बसे छोटा बेटा हॉलीवुड फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखता
लेकिन पढ़ने को लेकर लगन ऐसी कि ऐसे हालात में भी पढ़ाई जारी रखी और एम.कॉम किया। अपने बच्चों को पढ़ाने-लिखाने में भी कोई समझौता नहीं किया। कभी सिर पर तो कभी साइकिल पर अखबार ढोकर अपने पांचों बच्चों का भविष्य संवारा। उनका बड़ा बेटा आज जर्मनी में वैज्ञानिक है, मझला पुणे में इंजीनियर। बड़ी बेटी भी इंजीनियर है तो छोटी बेटी एमसीए (मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) की पढ़ाई कर रही है। वहीं सबसे छोटा बेटा हॉलीवुड फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखता है।
रात भर काम करता था और तड़के ही घर आ पाता था
कृष्णा के सुशिक्षित परिवार को देख जहां हर कोई उनके जीवन को आदर्श जीवन मानता है, वहीं कृष्णा कर्म और भगवान पर विश्वास को तरजीह देते हैं। बात 1969 के आसपास की है। चंदौली के कैली रोड निवासी कृष्णा गुप्ता कक्षा आठ में पढ़ रहे थे। पिता कचहरी में पान और स्टेशनरी की दुकान चलाते थे। पढ़ाई के दौरान दुकान पर बैठना पड़ता। दुकान पर कुछ पत्रकारों का जमावड़ा होता था, इससे उनके मन में पत्रकारिता से जुड़ने की इच्छा हुई।कुछ दिन पत्रकारों के साथ घूमे और धीरे-धीरे लिखना पढ़ना शुरू कर दिया। उस दौरान के नामचीन अखबार से जुड़े तो शुभचिंतकों के जोर देने पर अखबार की एजेंसी ले ली। कृष्णा बताते हैं, तब रात भर काम करता था और तड़के ही घर आ पाता था।
also read : भाजपा विधायक के भाई की हुई गिरफ्तारी, साथियों समेत दर्ज होगी FIR
कुछ देर सोने के बाद भोर में ही उठकर पढ़ाई करता और फिर अखबार बेचने के लिए निकल पड़ता। स्कूल से आकर दुकान पर बैठना। बचपन में ही इतनी जिम्मेदारी कंधे पर आ गई। धीरे-धीरे उनकी गरीबी के बादल छंटते गए, एम.कॉम तक शिक्षा भी पूरी की।जितनी कमाई होती सब पढ़ाई और खान-पान पर खर्च हो जाती। लेकिन नतीजा अच्छा रहा। उनके बड़े बेटे शशि गुप्ता ने परास्नातक पास कर भारतीय विदेश सेवा की परीक्षा पास की। फिर जर्मनी में वैज्ञानिक बन पिता का नाम रोशन किया। छोटे बेटे गोविंद गुप्ता ने इंटर के बाद इंजीनियरिंग की और पूणे में अमेरिकन कंपनी च्वाइन की है।
इस कदर परवरिश हुई कि हर कोई दंग है
तीसरे नंबर की बेटी मनोरमा ने भी इंटर बाद इंजीनियरिंग की और इंजीनियर लड़के से शादी की। छोटा बेटा अनूप हॉलीवुड में फिल्मों की स्क्रिप्ट तैयार कर नाम कमा रहा है। सबसे छोटी बिटिया रुचि है वह एमसीए कर रही है। पांच बच्चों की इस कदर परवरिश हुई कि हर कोई दंग है।कृष्णा गुप्ता अब भी अखबार बेचने का धंधा करते हैं। 15 लोगों को रोजगार भी दे रखा है।
खुद भी हर रोज लगभग चार सौ रुपये का काम कर लेते हैं और दूसरों को भी कमाने का खूब मौका देते हैं। उनके यहां हर हॉकर दो-ढाई सौ अखबार उठाता है। कृष्णा गुप्ता का कहना है अखबार की बदौलत बहुत कुछ मिला। बच्चे लाइन से लग गए। यह जीवन का सबसे बड़ा आनंद है। अभी हाथ पांव में जोर है इसलिए खुद भी चार-पांच सौ रुपये रोज का काम कर लेता हूं। काम कोई छोटा नहीं होता, व्यक्ति की सोच उसे छोटा बनाती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)