परिंदा भी न मार सके पर, देव दीपावली पर कुछ इस तरह रहेगी व्यवस्था….

पांच लाख पर्यटकों के बनारस आने की उम्मीद, अभूतपूर्व होगी सुरक्षा व्यवस्था

0

वाराणसीः काशी की देव दीपावली में लाखों की संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है. ऐसे में देव दीपावली को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की सुरक्षा संबंधित तैयारियों की सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की. अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस बार देव दीपावली पर 5 लाख से ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है. इसके चलते काशी के 84 घाटों को 9 जोन, 11 सेक्टर और 32 सब सेक्टर में बांटकर सुरक्षा-व्यवस्था का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है. साथ ही बनारस को अभेद्य किला बनाने की कवायद जारी है.

क्यूआरटी की 20 टीमें तैनात होंगी गलियों में

मुख्यमंत्री को वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मूथा अशोक जैन और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया है कि काशी में देव-दीपावली के दौरान सात घाटों पर सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ती है. इनमें पंचगंगा घाट, अस्सी घाट, चेतसिंह घाट, नमो घाट, दशाश्वमेध घाट, अहिल्याबाई घाट और राजघाट शामिल हैं. अत्यधिक भीड़ वाले घाटों पर क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) की 20 टीमें तैनात रहेंगी. साथ ही 11 विशेष टीमें लाउडहेलर के साथ घाटों पर पेट्रोलिंग के लिए लगाई जाएगी. इतना ही नहीं काशी के 17 प्रमुख घाटों पर एंटी रोमिया स्क्वॉड की टीमें भी होंगी. साथ ही साथ हर घाट पर महिला पुलिसकर्मियों की टुकड़ी भी मौजूद रहेगी. इसके अलावा 16 गोताखोरों का दस्ता नदी में डूबने से बचाव के लिए उपलब्ध रहेगा. घाटों से लगने वाली संकरी गलियों में भी बड़े स्तर पर फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा.

बनाए जा रहे 11 पिंक बूथ

देव दीपावली पर पर्यटकों को घाटों के दिव्य-भव्य नजारे को दिखाने के लिए गंगा में लगभग 1200 नौकाएं संचालित होंगी. इसे लेकर नाविकों के साथ पहले ही बैठक कर उन्हें दिशा निर्देश भी दे दिये गये हैं. इसके अलावा भीड़ प्रबंधन के लिए शहर के पांच स्थानों मैदागिन, अस्सी, गोदौलिया, भदऊ चुंगी और रामापुरा में मजबूत बैरिकेडिंग की जाएगी. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 11 पिंक बूथ बनाए जा रहे हैं. वहीं 7 स्थानों राजघाट, नमोघाट, रामनगर के हनुमान मंदिर, बंगाली टोला इंटर कॉलेज, डुमराव बाग, गोदौलिया चौराहा और रामापुरा चौराहा पर इंटीग्रेटेड इमरजेंसी हेल्पडेस्क भी स्थापित किये जाएंगे, इनमें चिकित्सा, पुलिस, ट्रैफिक, फायर ब्रिगेड, संचार कर्मी और खोया पाया के लिए सहायताकर्मी भी होंगे.

also read : बीएचयू आईआईटी में दीवार के प्रस्ताव के विरोध में निकला प्रतिकार मार्च 

काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भी अलग से सुरक्षा रणनीति

देव दीपावली पर काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भी अलग से सुरक्षा रणनीति बनाई गई है. काशी की अभेद्य सुरक्षा के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड की टीमों की भी तैनाती होगी. सादे वेश में इंटेलिजेंस के जवान मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दशाश्वमेध घाट और राजघाट पर एनडीआरएफ और नगर निगम की ज्वाइंट टीमें जल एंबुलेंस के साथ मौजूद रहेंगी.साथ ही साथ जल पुलिस की पांच टीमें भी लगातार गंगा नदी में पेट्रोलिंग करती रहेंगी. इनमें ड्रैगन लाइट, लाउड हेलर, बचाव उपकरण और वायरलेस सेट की उपलब्धता रहेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More