प्रचंड गर्मी भी नही डिगा सकी आस्था, श्रीकाशी विश्वनाथ में टूटा भक्तों का रिकॉर्ड
168 दिन में आए 3 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु; वर्ष 2023 से 37 प्रतिशत ज्यादा आए श्रद्धालु
यूपी में खासकर वाराणसी धार्मिक टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनता जा है. पिछले साल से 37 प्रतिशत ज्यादा श्रद्धालु इस बार श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे. साल 2024 के 168 दिनों में 3.11 करोड़ लोगों ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई. जबकि 2023 के पहले 6 महीने में 1.93 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे. मंदिर ट्रस्ट ने 14 दिन पहले यानी 16 जून तक का आंकड़ा जारी किया है. यह अब तक नया रिकॉर्ड बन चुका है.
Also Read: आप का आरोप, बीजेपी शासित राज्यों से नहीं मिल रहा पानी
देश के विभिन्न भागों में मौसम की तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच श्रीकाशी विश्वनाथ के प्रति श्रद्धा में कमी की वजाय इजाफा ही हुआ है. वैज्ञानिकों के मुताबिक 2024 अब तक का सबसे गर्म साल रहा है, लेकिन श्रीकाशी विश्वनाथ के भक्तों पर इसका असर नही दिखा. काशी में जहां 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच दुनिया से श्रद्धालु घंटों लाइन में लगकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के ब्म्व् विश्व भूषण मिश्र ने बताया- जून की इस प्रचंड गर्मी के बीच 16 दिनों में 24.55 लाख भक्तों ने बाबा का दर्शन किया. जबकि पिछले मई माह के 31 दिनों में 61.87 लाख लोगों में विश्वनाथ दरबार में मत्था टेका. मंदिर प्रशासन का मानना है कि जून के लास्ट तक कई छुट्टियां पड़ रही हैं, इसलिए दर्शनार्थियों का आंकड़ा और बढ़ेगा.
जून 2023 में 31 लाख से ज्यादा भक्तों ने किये दर्शन
बता दें कि पिछले साल 2023 के जून महीने में 31 लाख से ज्यादा शिव भक्तों ने दर्शन किए. अनुमान है कि इस बार आंकड़ा 48 से 50 लाख पार हो जाएगा. पिछले साल मई माह में लगभग 42 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किया था, जबकि इस साल मई में 61.87 लाख का आंकड़ा छू लिया है. मंदिर के ब्म्व् विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि जून महीने की इस प्रचंड गर्मी के बीच 16 दिनों में 24 लाख 55412 भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किये, जबकि पिछले माह के 31 दिनों में 61 लाख 87957 दर्शनार्थिंयों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई.