जिन PM ने करवाई जेल उन्हीं ने पहनाया था भारत की पहली मिस इंडिया का ताज, कुछ ऐसी है बॉलीवुड के ‘भिखारन’ की कहानी

0

क्या आपको मालूम है कि भारत की पहली मिस इंडिया कौन थीं? अगर नहीं, तो आज हम आपको उनके बारे में कई सारे दिलचस्प किस्से बताने वाले है. दरअसल, भारत की पहली मिस इंडिया का नाम एस्थर विक्टोरिया अब्राहम था. लेकिन, भारत में वो प्रमिला नाम से मशहूर थीं. भारत के चौथे पीएम मोरारजी देसाई ने ही प्रमिला को भारत की पहली मिस इंडिया का ताज पहनाया था. लेकिन, मोरारजी देसाई ने ही पाकिस्तान की जासूस होने के शक में प्रमिला को जेल भी करवाई थी.

 

Esther Victoria Abraham Pramila First Miss India

 

प्रतिभाशाली और दिखने में बेहद खूबसूरत प्रमिला अपने जमाने में कुछ बेहद बोल्ड फैसलों के चलते खूब सुर्खियों में रहीं. जिसके चलते विवादों में भी उनका नाम आया. बॉलीवुड में काम करने के लिए एस्थर विक्टोरिया अब्राहम (प्रमिला) ने अपने परिवार छोड़ दिया और वो बॉलीवुड की स्टंटवुमन भी कहलाईं. इसके अलावा, प्रमिला ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया और हिंदी सिनेमा की पहली सफल फीमेल प्रोड्यूसर भी बनीं.

 

Esther Victoria Abraham Pramila First Miss India

 

पहली मिस इंडिया की कुछ खास बातें…

 

एस्थर विक्टोरिया अब्राहम (प्रमिला) का जन्म कोलकाता में एक यहूदी परिवार में हुआ था.
प्रमिला को बॉलीवुड में करियर बनाने की बहुत इच्छा थी. जब वो मात्र 17 वर्ष की थीं तो उन्होंने अपना घर-परिवार सब छोड़कर बॉम्बे (मुंबई) आ गईं.
प्रमिला ने यहां पर एक ट्रेवलिंग थिएटर कंपनी में फिलर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया.
प्रमिला को इस बात का ख्याल रखती थीं कि दर्शकों को बोरियत ना हों.

 

Esther Victoria Abraham Pramila First Miss India

इसलिए जब प्रोजेक्टर की रील बदली जाती थी, तब वह 15 मिनट तक डांस करती थीं.
बॉम्बे की सैर करने के दौरान प्रमिला की मुलाकात डायरेक्टर आर्देशिर ईरानी से हुई.
आर्देशिर ईरानी ने प्रमिला को अपनी फिल्म में काम दिया. लेकिन, ये फिल्म कभी बन ही नहीं पाई.
प्रमिला को इस बात से काफी निराशा हुई. लेकिन, दूसरी ही फिल्म से उनका करियर चल पड़ा.

 

Esther Victoria Abraham Pramila First Miss India
वर्ष 1935 में प्रमिला ने फिल्म ‘भिखारन’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया और फिर बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में दीं.
वर्ष 1939 में प्रमिला ने सैयद हसन अली जैदी से शादी कर ली. जिसके बाद पति की प्रोडक्शन कंपनी में ही प्रमिला ने बतौर प्रोड्यूसर काम करना शुरू कर दिया.
31 वर्ष की उम्र में प्रमिला को भारत की पहली मिस इंडिया चुना गया. खिताब जीतने के दौरान प्रमिला प्रेग्नेंट थीं.
20 वर्ष के बाद प्रमिला की बेटी नाकी ने भी मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था.

Esther Victoria Abraham Pramila First Miss India
महाराष्ट्र के तत्कालीन सीएम मोरारजी देसाई ने प्रमिला को जासूस बताते हुए जेल करवा दी. हालांकि, बाद में साबित हो गया कि वह जासूस नहीं, बल्कि फिल्म प्रमोशन के चलते पाकिस्तान गई थीं.
वर्ष 2006 में प्रमिला का निधन हो गया था और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

 

Esther Victoria Abraham Pramila First Miss India

 

Also Read: कौन है सुहानी शाह, जो धीरेंद्र शास्त्री की खोल रही हैं पोल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More