पर्यावरण सप्ताह के आखिरी दिन श्री साई बाबा (SSB) ग्रुप प्रधानमंत्री आवास योजना में लगाए 5100 पौधे, दिलीप कुमार को दी श्रंद्धांजलि

प्रधानमंत्री आवास योजना में पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प

0

वाराणसी। यूपी सरकार द्वारा पर्यावरण सप्ताह का कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत आज पर्यावरण सप्ताह के आखिरी दिन श्री साई बाबा (SSB) ग्रुप ने वाराणसी के हरहुआ स्थित बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना में 5100 पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही 80 के दशक के अभिनेता दिलीप कुमार को श्रंद्धांजलि देते हुए श्री साई बाबा (SSB) ग्रुप के सदस्यों ने पौधा लगा कर दिलीप साहब की आत्मा की शांति की कामना की।
वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से आज 5100 पौधे लगाए गए है। जिनमे आम, पीपल, आवला, नीम, बरगद सहित कई पौधे लगाए गए हैं। इस दौरान वाराणसी डीएफओ महावीर कौजलगी उड्यान अधिकार बीडीए एसडीएम विनोद सिंह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कालिका सिंह सीआरपीएक बटालियन सहित समाजसेवी सुधीर सिंह, पवन सिंह, अनिल सिंह उपस्थित रहे.

SSB

ये भी पढ़ें- कैबिनेट विस्तार से पहले 12 मंत्रियों का इस्तीफा, स्वास्थ्य मंत्री, शिक्षा मंत्री समेत कई ने छोड़ा प

प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा कर रहा है श्री साई बाबा (SSB) ग्रुप

SSB

श्री साई बाबा (SSB) ग्रुप द्वारा वाराणसी के हरहुआ स्थित प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है जोकि 608 गरीबो को घर देकर उनके सपनो को पूरा करेगा। इस योजना में एक न्यू काशी को बसाने की योजना बनाई गयी है। जिसमे की 484 बड़ी बिल्डिंग बन रही है। जिसमे 608 गरीबो को घर दिया जायेगा तो वाराणसी विकाश प्राधिकरण द्वारा 2000 घर देने के लक्ष्य को भी पूरा करने का संकल्प श्री साई बाबा (SSB) ग्रुप ने लिया हुआ है। इस दौरान श्री साई बाबा (SSB) ग्रुप चेयरमैन गोपाल सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हुयी आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए आज प्रधानमंत्री आवास परिसर में पौधों को लगाया गया है ताकि अब किसी को आक्सीजन की कमी न होने पाए।

ये भी पढ़ें-बदलने जा रहा Google Search प्लेटफॉर्म, मिलेंगे 3 कमाल के नए फीचर्स

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More