सावन में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिये 6 द्वार से मिलेगी एन्ट्री, चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
सावन का महीना 22 जूलाई से शुरु होने वाला है और महादेव की नगरी काशी में विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से इसकी तैयारियां की जा रही हैं. इस बार बाबा विश्वनाथ धाम में महादेव के भक्तों को 6 द्वार से एंट्री मिलेगी. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है. सम्भावित भीड़ के मद्देनजर व्यवस्था को चाक-चौबंद किया जा रहा है और 2 अतिरिक्त प्रवेश गेट बनाने पर मंथन जारी है. वहीं स्थानीय लोगों के लिये अलग से द्वार की व्यवस्था किया जाएगा.
Also Read : अब यूपी के सरकारी स्कूलों में भी पढ़ाया जाएगा AI और कोडिंग
इस वर्ष टूटेंगे सारे रिकार्ड
मंदिर प्रशासनक का अनुमान है कि इस वर्ष के सावन महीने में भक्तों के आगमन के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. बता दें कि इस वर्ष मार्च के महीने में ही पिछले वर्ष सावन की तरह भक्तों की भीड़ मंदिर में दिखी. केवल मार्च, 2024 में 95 लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे थे.
बनाया गया है फुल प्रूफ प्लान
काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा के अनुसार सावन में होने वाली भीड़ के मद्देनजर फुल प्रूफ प्लान बनाया जा रहा है ताकि यहां आने वाले भक्तों को दर्शन करने में परेशानी ना उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि सभी भक्तों के लिये बाबा विश्वनाथ का दर्शन और जलाभिषेक करना सुगम और आसान होगा. भक्त बाबा विश्वनाथ का झांकी दर्शन, कर सकेंगे. शिवलिंग का भक्त जलाभिषेक कर सके इसलिए हर गर्भगृह के द्वार पर अरघा लगा रहेगा जिससे पर भक्त बाबा को गंगा जल अर्पित कर सकेंगे.
भक्तों के लिये रहेंगी यह सुविधाएं
लाइन में लगे लोगो के लिये कूलर व पंखे की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा रेड कार्पेट पर भक्तों का स्वागत किया जाएगा. मंदिर परिसर में पीने का पानी को मुहैया कराया जाएगा. वहीं मंदिर के अधिकारी भक्तों पर पुष्प वर्षा भी करेंगे.