न्यूज चैनल की दुनिया ‘लाइव टाइम्स‘ की एंट्री, सीएम योगी ने किया उद्घाटन..
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की दुनिया में एक और बड़े न्यूज चैनल ‘लाइव टाइम्स‘ ने अपना कदम रखा है, इसके उद्घाटन समारोह का आयोजन बीते शुक्रवार को किया गया था. इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की. उनके अलावा मीडिया जगत की कई सारी हस्तियां ने इस समारोह में नजर आयीं. सीएम योगी ने इस चैनल को लांन्च करने के साथ चैनल से जुड़े लोगों को बधाई दी..
देश आज विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा
‘लाइव टाइम्स‘ के उद्घाटन समारोह में सीएम योगी ने कहा कि, ‘हमारा देश आज विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में जरूरी है कि भारत की आवाज पूरी दुनिया में मजबूती से पहुंचे, जो कि एक न्यूज चैनल ही कर सकता है. चैनल के एडिटर-इन-चीफ दिलीप जी और कनोडिया परिवार को आज की आवश्यकता के अनुरूप इस चैनल की शुरुआत करने के लिए बधाई देता हूं. हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में रह रहे हैं. पौराणिक काल में देखने को मिलता है कि आम जन की भावनाओं को सर्वाेपरि रखकर निर्णय लिए जाते थे. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भले ही देश के अंदर संसदीय लोकतंत्र को अपनाया गया हो, जिनमें न्यायपालिका और विधायिका की अपनी भूमिका है, लेकिन चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है.
Also Read: पिस्टल दिखाकर पत्रकार से लूटपाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
सीएम योगी ने चैनल पर जताया भरोसा
उन्होने कहा कि, देश में किसी भी बड़े ऑपरेशन को करना हो तो मीडिया की भूमिका को महसूस किया जाता है, लेकिन हमें समय के अनुसार चलना होगा. एक किसान क्या चाहता है, समाज की आधी आबादी क्या चाहती है. उनकी आवश्यकता की जानकारी दी जानी चाहिए. एक समय था जब लोग रेडियो पर समाचार सुनते थे, फिर टेलीविजन आया, सोशल मीडिया आया और मैंने लोकसभा चुनाव के दौरान यह महसूस किया कि इसने चुनाव पर बड़ा असर डाला. मुझे भरोसा है कि ‘लाइव टाइम्स’ लोगों तक सत्य के साथ खबरों को पहुंचाने में सफल होगा और अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा.
‘लाइव टाइम्स’ का दावा है कि यह देश का पहला 24X7 डिजिटल फर्स्ट सैटेलाइट न्यूज चैनल होगा. यह चैनल दर्शकों को सच्ची खबरें देता है, चैनल का नारा है ‘संपूर्ण सत्य हर कीमत पर‘ चैनल के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ दिलीप कुमार हैं.