मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर टेलेस कोरोना पॉजिटिव
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर एलेक्स टेलेस को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मैन यू के मैनेजर ओले गनर सोल्सजाकेर ने इसकी पुष्टि की है।
कोरोना के कारण टेलेस बुधवार को आरबी लिपजिग के साथ हुए मैच में नहीं खेल सके थे, जिसे मैन यू ने 5-0 से जीता था। इस मैच में मार्कस रशफोर्ड ने शानदार खेल दिखाते हुए हैट्रिक लगाई।
गनर ने कहा, “वह अभी कुछ दिनों तक टीम से बाहर रहेंगे। वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं लेकिन उनके अंदर इस बीमारी के लक्षण नहीं हैं। वह ठीक हो रहे हैं और हमें उनकी वापसी का इंतजार है।”
पुर्तगाली क्लब पोरटो से मैन यू आए टेलेस ने इस सीजन में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।
मैन यू ने लिपजीग पर जीत के साथ चैम्पियंस लीग में ग्रुप-बी में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उसके खाते में पेरिस सेंट जर्मेन से तीन अंक अधिक हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में कोविड-19 के 80 लाख से अधिक मामले, 24 घंटे में सामने आए 49881 संक्रमित
यह भी पढ़ें: इलेक्शन में उतरे खेसारी लाल ? ‘विधायकी के चुनाव’ का वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: गोरखपुर : सपा के झंडे के रंग में रंगा शौचालय, पार्टी ने सरकार को जमकर कोसा…