अंडर-17 विश्व कप : कोलकाता में सांचो के खेलने की उम्मीद ?
इंग्लैंड की अंडर-17 टीम को भारत में छह अक्टूबर से शुरू हो रहे अंडर-17 फुटबाल विश्व कप टूर्नामेंट में अपने मिडफील्डर जाडोन सांचो के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसी रिपोर्ट आई हैं कि सांचो के जर्मन फुटबाल क्लब डार्टमंड ने उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी है।
also read : उम्मीद है आगे ग्रुप-एफ की टीमें से नहीं भिड़ेंगे : चिली कोच
सांचो कोलकाता में टीम के साथ जुड़ सकते हैं
फीफा अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट में इंग्लैंड का सामना ग्रुप-एफ में चिली से होगा। दोनों टीमें रविवार को कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इंग्लैंड टीम के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सांचो कोलकाता में टीम के साथ जुड़ सकते हैं। डार्टमंड क्लब के 17 वर्षीय खिलाड़ी सांचो इस साल समर ट्रांसफर विडो के दौरान मैनचेस्टर सिटी से डार्टमंड क्लब में शामिल हुए थे। दर्शको को पूरी उम्मीद है कि सांचो को कोलकाता में एंट्री मिल जायेगी ।
also read : पीएम से नाराज अन्ना, साल के अंत तक करेंगे ‘आंदोलन
टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति दिलाने के लिए चर्चा कर रहे हैं
इंग्लैंड के कोच स्टीव कूपर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए दोस्ताना मैच में 3-2 से मिली जीत के बाद वह डार्टमंड क्लब के साथ सांचो को टूर्नामेंट में खेलने की स्वीकृति दिलाने के लिए चर्चा कर रहे हैं।
also read : सवाना फिल्मोत्सव में दिखेगी ‘ए ट्यून ऑफ डेवेशन’
डार्टमंड के खेल निदेशक मिशेल जॉर्क ने बयान में कहा…
डार्टमंड के खेल निदेशक मिशेल जॉर्क ने बयान में कहा कि वह इस मामले में इंग्लिश एफए से बात कर रहे हैं। उम्मीद है कि क्लब से उन्हें इंटरनेशनल ब्रेक के तहत फीफा टूर्नामेंट के ग्रुप-स्तर मैचों में खेलने की स्वीकृति मिल जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)