U-17 world cup : माली, इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया
इंग्लैंड और माली की अंडर-17 टीमें यहां जारी फीफा विश्व कप टूनार्मेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। इंग्लैंड ने मंगलवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीरांगन मैदान पर खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से मात दी, वहीं माली ने गोवा के पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में इराक को 5-1 से हराया।
ALSO READ : HEALTH : पुरुषों को भी होता है ‘स्तन कैंसर’
जीत हासिल करना आसान नहीं था
इंग्लैंड के लिए जापान के खिलाफ जीत हासिल करना आसान नहीं था। दोनों टीमें के बीच तय समय की समाप्ति तक का मैच गोलरहित रहा और इस कारण दोनों टीमों को पांच-पांच पेनाल्टी शूटआउट का मौका दिया गया।इंग्लैंड के लिए रिहान ब्रेवस्टर, कालुम हुडसोन ओडोई, फिल फोडेन, गोलकीपर कुर्टिस एंडरसन और नेया किर्बी ने सफलता हासिल की।
also read : Election : हिमाचल व गुजरात चुनावों में वीवीपैट के इस्तेमाल का निर्देश
21 अक्टूबर को गोवा में अमेरिका से होगा
जापान के लिए युकीनेरी सुगावारा, तेसेई मियाशीरो और सोइचीरो कोजुकी ने सफलता हासिल की, लेकिन बाकी दो खिलाड़ी असफल रहे।इस प्रकार इंग्लैंड ने जापान को पेनाल्टी शूटआउट में 5-3 से मात देकर जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना 21 अक्टूबर को गोवा में अमेरिका से होगा।
also read : कहीं GST ने फींकी की धनतेरस की चमक, तो कहीं रही धूम
87वें मिनट में गोल कर माली को मजबूत बढ़त
इसके अलावा, प्री-क्वार्टर फाइनल में माली ने अपने मैच की अच्छी शुरूआत की। हादजी ड्रामे ने 25वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला।इसके बाद लासाना दियाए न 33वें, फोडे कोनाटे ने 73वें, मोहम्मद कमारा ने 87वें मिनट में गोल कर माली को मजबूत बढ़त दी।
also read : ‘धनतेरस’ पर बाजारों में उपहारों की ‘बौछार
माली को इराक के खिलाफ 5-1 से जीत दिलाई
इस बीच, 85वें मिनट में अली करीम ने गोल कर इराक का खाता खोला। हालांकि, 94वें मिनट में दियाए ने गोल कर माली को इराक के खिलाफ 5-1 से जीत दिलाई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)