लाखों की नौकरी छोड़ बेच रहा है चाय

0

रायबरेली जिले के पूरे दिक्पाल मजरे पटेरा हरचंदपुर गांव के रहने वाले इंजीनियर विक्रम सिंह ने लाखों रुपये का पैकेज छोड़ कर चाय का बिजनेस शुरू कर दिया। लंदन रिटर्न इस युवक ने अब तक नोएडा व रायबरेली में अपने चाय के चार आउटलेट खोल दिए। उनका अगला लक्ष्य लखनऊ और देहरादून में ‘चहास’ नाम से चाय की दुकान शुरू करना है।

बिना सरकारी सहायता के शुरू किया स्टार्टअप

विक्रम ने अपना यह स्टार्टअप बिजनेस बिना सरकारी मदद के शुरू किया। उन्होंने चहास नाम से चाय की दुकान सबसे पहले नोएडा में खोली। बिजनेस चल निकलने पर उन्होंने दूसरा आउटलेट नोएडा के सेक्टर 62 में शुरू किया। रायबरेली के रहने वाले विक्रम सिंह ने एक आउटलेट अपने जिले शहर रायबरेली में भी खोला है। आज रविवार को उन्होंने यहां दूसरा आउटलेट भी शुरू किया।

लंदन के कॉफी कैफ़े से लिया आइडिया

ग्वालियर से एमसीए करने वाले विक्रम को एल एंड टी कंपनी में नौकरी मिली। कंपनी ने एक प्रोजेक्ट के तहत उन्हें छह महीने के लिए लंदन भेजा। नए स्टार्टअप के लिए आइडिया विक्रम को लंदन में चलने वाले कॉफी कैफ़े से मिला। भारत लौटने के बाद उन्होंने कुछ अन्य कंपनियों में भी नौकरी की। साथ ही चाय के बिजनेस पर भी निगाह लगाए रहे। इस बीच उन्होंने इंटरनेट पर चाय पर रिसर्च जारी रखी।

Also Read : तेजस्वी : जातिवादी हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

25 तरह की चाय मिलती है चहास में

विक्रम सिंह के चाय ठेका पर आप 25 तरह की चाय का स्वाद ले सकते हैं। रुपया 7 से रुपया 99 तक में उनकी चाय बिकती है। इसमें अदरक वाली चाय की डिमांड खासी है। लाखों का पैकेज छोड़कर अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले विक्रम सिंह खुद तो रोजगारी बने ही, उनकी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देने की है। इसीलिए वह यूपी के हर शहर में अपना यह बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।

(साभार- हिंदुस्तान)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More