अमेरिका में बैठे इंजीनियर ने बेंगलुरु के घर को चोरों से ऐसे बचाया
तड़के 3 बजकर 25 मिनट पर दो चोर एक घर में घुसने की कोशिश करते है। उनके मुताबिक घर में कोई नहीं तो उन्हें किसी तरह का खतरा भी नहीं है। लेकिन दूर अमेरिका में कोई उनकी इस हरकत पर नजर बनाए हुए है।
यह घटना नागवाड़ा के मान्यता टेक पार्क की है। यहां दो चोर जैसे ही घर के अंदर दाखिल हुए, अमेरिका में बैठे घर के मालिक पार्थसारथी को पता चल गया।
दरअसल उन्होंने अपने घर में मोशन सेंसर और अलार्म सिस्टम लगा रखा है जिससे उन्हें फौरन घर के अंदर हुई हरकत का अलर्ट मिल गया।
रिटायर्ड सिविल इंजीनियर पार्थ ने घर के सीसीटीवी फुटेज की लाइव फीड देखी तो पाया कि राजकुमार और दिलीप नाम के दो चोर घर में चोरी कर रहें हैं। उन्होंने तुरंत बेंगलुरु के अपने पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को बुलाया।
पहली बार चोरी करने पहुंचे थे चोर-
घर के अंदर घुसे दिलीप ने छत के रास्ते से बाहर निकलने की कोशिश में पुलिस को देखा तो लोहे की सरिया से सबको डराते हुए वहां से भाग निकाला। लोगों ने उसका पीछा किया लेकिन वो हाथ नहीं आया।
इस दौरान राजकुमार अंदर ही था। पड़ोसी के पास डुप्लीकेट चाबी थी जिससे दरवाजा खोला गया। घर के अंदर तो कोई नहीं मिला लेकिन जब पुलिस छत पर पहुंची तो राजकुमार कुर्सी के नीचे छिपा हुआ था।
राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह पिछले हफ्ते ही नेपाल से आया है। दोनों चोर पहली बार चोरी करने आए थे। वहीं पार्थसारथी के घर में करीब 7 महीने पहले भी चोरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: ‘मोदी की जगह अमिताभ बच्चन को ही बना देते प्रधानमंत्री’
यह भी पढ़ें: ससुराल जा रही दुल्हन हुई किडनैप, मचा हडकंप
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)