एल्विश यादव ने पत्रकारों संग की बदसलूकी, कहा ”जाओ तुम लोग भूखे मर रहे हो ”

0

बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव पर चढ़ा सफलता का नशा उनसे न जाने क्या – क्या करवाएगा वो खुद भी नहीं जानते हैं. पहले से ही रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने और मनी लॉड्रिंग मामले में उनसे पूछताछ जारी है. इसके लिए बीते गुरूवार को उन्हे ईडी ने तलब किया था. ईडी के अधिकारियों ने उनसे करीब 8 घंटों तक सवाल जवाब किए, जिसके बाद उनको छोड़ा गया.

ऐसे में ईडी के दफ्तर से बाहर आते ही उन्होंने फिर कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे वे चर्चा में आ गए हैं. जी हां, एल्विश यादव ने अब पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. बताया जा रहा है, पूछताछ के बाद बाहर आए एल्विश से जब पत्रकारों में सवाल पूछना शुरू किया तो, वे भड़क उठे और कुछ ऐसा कर बैठे के वो बुरी तरह से फंस गए. आपको बता दे कि गुरूवार को लखनऊ के हजरतगंज स्थित जोनल ऑफिस में ईडी ने एल्विश से पूछताछ की थी.

कार की खिड़की में दबाया पत्रकारों का हाथ

बताया जा रहा है कि अधिकारियों संग 8 घंटे की पूछताछ में एल्विश संतुष्ट करने वाले जवाब नहीं दिए है. वहीं जब इसके बाद वे बाहर निकले तो, मीडियाकर्मियों ने उनकी बाइट लेनी चाही और उन्हें घेर लिया. इस दौरान एल्विश ने मीडियाकर्मियो से अभद्र व्यवहार किया और उन्हें हटने का इशारा करते हुए आगे बढ़ने लगे. उसके बाद भी जब मीडियाकर्मी सिर्फ अपना काम कर रहे थे ऐसे में एल्विश अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहने लगे कि, ”तुम लोग घर जाओ, तुम लोग भूखे मर रहे हो.”

साथ ही आपको बता दें कि, एल्विश की बदसलूकी यही नहीं रूकी इसके बाद उनका गुंडई वाला रवैय्या देखने को मिला. वहां पर दफ्तर से निकलने के बाद जो उनकी कार के पास पत्रकार खड़े थे उन्होंने ने एल्विश से सवाल करने के लिए उनकी कार के शीशे से माइक आईडी डालकर बात करना चाही तो एल्विश ने दो पत्रकारों के हाथ को कार की खिड़की से दबा दिया. इससे पत्रकारों को मामूली चोट आ गई है.

Also Read: ”मैं ठीक कर दूंगा तुमको…’, आज तक पत्रकार के सवालों पर यूपी के खेलमंत्री ने दी धमकी…

जाने क्या है मामला ?

8 नवंबर 2023 को एल्विश यादव के खिलाफ रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में केस दर्ज कराया गया था. इसके बाद ईडी ने मई 2024 में इस मामले की जांच शुरू कर दी. एल्विश पर यह आरोप पूर्व बीजेपी सांसद मेनका गांधी की जानवरों की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स द्वारा लगाया गया था. इसमें कहा गया है कि एल्विश रेव पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने का काम करता है. इसके बाद उनका सांप के साथ का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसको सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था.

इस मामले में नोएडा की एक रेव पार्टी से उसके एजेंट और प्रतिनिधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एल्विश इस मामले में संलिप्त था जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की थी. ईडी ने इसके बाद उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था. इस मामले में एल्विश पहले से ही ईडी की रडार पर रहे हैं. वहीं इस मामले में सिंगर फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More