ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बने एलन मस्क
ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले शख्स बन गए हैं. जब से उन्होंने ट्विटर के नए बॉस के रूप में पदभार के बाद से क्रांतिकारी बदलाव किए और अब वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं. उनसे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स थे. हालांकि, मस्क ने अब ओबामा को पीछे छोड़ दिया है और और अब ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति बन गए हैं.
इस स्टोरी को लिखने के समय एलन मस्क के 133,091,575 ट्विटर फॉलोअर्स हैं. वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बराक ओबामा के 133,042,221 फॉलोअर्स हैं. जबकि मस्क ट्विटर पर हर तरह की चीजों के बारे में बात करते हैं (मीम्स से लेकर अपने प्रतिद्वंद्वियों को बुलाने तक), ओबामा ज्यादातर पेशेवर कारणों से इसका इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा, पिछले साल जून में मस्क के फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन तक पहुंच गई.
BREAKING: @ElonMusk has just surpassed @BarackObama in Twitter followers, making him the most followed account on the platform. pic.twitter.com/k4Jm9WCgFj
— ALX 🇺🇸 (@alx) March 30, 2023
पिछले साल एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा था और उसके बाद वो लगातार खबरों के बीच बने हुए हैं. अरबपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खरीदने के लिए करीब 44 बिलियन डॉलर का भुगतान किया है. कंपनी को खरीदने के बाद उन्होंने जो पहला काम किया, वह कंपनी के पिछले सीईओ पराग अग्रवाल के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त करने का था. फिर, मस्क ने कंपनी के वर्क कल्चर में बदलाव किया. यहां तक कि मस्क ने अपने कर्मचारियों को ज्यादा मेहनत के लिए तैयार रहने को भी कहा.
हालांकि, ट्विटर का अधिग्रहण करने के लगभग पांच महीने बाद, मस्क ने कहा कि कंपनी अब उसके लिए भुगतान किए गए मूल्य के आधे से भी कम मूल्य की है. अरबपति ने खुलासा किया कि कंपनी का मूल्य 20 अरब अमेरिकी डॉलर है.
एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को ट्विटर के बॉस के रूप में कार्यभार संभाला. तब से चीजें बदल गई हैं, न केवल ट्विटर कर्मचारियों के लिए, बल्कि यूजर्स के लिए भी. इसका एक उदाहरण ब्लू टिक के लिए भुगतान करने का बदलाव है.
भारत में ब्लू टिक को आईओएस और एंड्रॉइड डिवाइस पर 900 रुपये प्रति माह और ट्विटर वेब पर 630 रुपये में खरीदा जा सकता है. मस्क के अधिग्रहण से पहले जिन खातों ने वेरिफिकेशन प्राप्त किया था, उन्हें ‘लीगेसी ब्लू टिक’ वाला एकाउंट कहा जाता है और नए ट्विटर बॉस वास्तव में उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं. 1 अप्रैल से, ये लीगेसी ब्लू टिक यूजर्स से छीन लिए जाएंगे और उनके वेरिफायड रहने का एकमात्र तरीका यह होगा कि उन्हें मंथली फीस का भुगतान करना होगा.
Also Read: चीन-रूस के बढ़ते संबंध करेगा नए शीतयुद्ध का आगाज! विशेषज्ञ ने जताई चिंता