“गांव में बिजली तभी आएगी, जब गुटखा खाना छोड़ोगे “, बीजेपी विधायक ने ग्रामीणों को सुनाया अजीबो-गरीब फरमान

0

मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने मदद देने के बजाय पूरे गांव को ही सजा सुनाई, और इस सजा का कारण कुछ और नहीं, बल्कि गुटखा और तम्बाकू था. मामला मऊगंज विधानसभा क्षेत्र का है, जहां एक युवक अपने गांव के खराब बिजली ट्रांसफार्मर की शिकायत लेकर विधायक के जनता दरबार में पहुंचा था, लेकिन गुटखा चबाते हुए.

विधायक का फरमान

विधायक प्रदीप पटेल गुटखा खाते हुए युवक को देख नाराज हो गए और उन्होंने युवक की मां से फोन पर बात की. विधायक ने पूछा, “आपका बेटा गुटखा कब से खा रहा है ? उसे क्यों नहीं मना करती हो ?” इस पर युवक की मां ने जवाब दिया, आप बड़े अधिकारी हैं, आप ही इसे गुटखा छोड़ने के लिए कहिए. इसके बाद विधायक ने अपना फरमान सुनाया और कहा, जब तक यह युवक गुटखा खाना नहीं छोड़ेगा, तब तक ट्रांसफार्मर नहीं लगेगा. विधायक का यह आदेश सुनकर वहां मौजूद लोग चौंक गए.

विधायक ने आगे कहा, “मैं सभी का काम करता हूं, लेकिन नशा, शराब, गांजा, कोरेक्स पीने वालों की सुनवाई नहीं करता. जब यह युवक गुटखा खाना छोड़ देगा, तभी गांव में बिजली ट्रांसफार्मर लगेगा.”

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: पुरुष टेलर अब नहीं ले सकेंगे महिलाओं के कपड़ों की माप, महिला आयोग ने सभी जिलों को भेजा आदेश

इस फरमान के बाद से विधायक के इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इससे पहले भी प्रदीप पटेल कई बार चर्चा में रहे हैं. हाल ही में, उनका एक वीडियो पुलिस अफसर के सामने साष्टांग दंडवत होने का भी वायरल हुआ था. विधायक प्रदीप पटेल की ऐसी हरकतें अक्सर सुर्खियां बनती हैं, चाहे वह यात्री बस में सफर कर रहे हों या शासन-प्रशासन के विरोध में धरना दे रहे हों.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More