यूपी में बिजली गोल! 14-14 घंटे की हो रही कटौती, 54 लोगों की गर्मी से मौत
उत्तर भारत में जून का महीना आते ही भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो चुका है। यूपी समेत बिहार राज्य में सूर्य की तपन व लू का सितम देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी में भी बिजली विभाग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा। 24 घंटे में केवल 12 घंटे ही बिजली दे रहे हैं। ऐसे में एक तरफ गर्मी की मार तो दूसरी ओर बिजली गोल होने से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में असहनीय गर्मी के चलते 98 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अकेल यूपी के बलिया जिले में भीषण गर्मी से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जिले में पिछले तीन दिनों के भीतर हीटस्ट्रोक से बुखार व सांस फूलने के कारण 400 मरीज अलस्पताल में भर्ती हुए हैं। इनमें 54 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। आईएमडी ने यूपी-बिहार में गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है। इसपर अब बिजली की समस्या ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
राजधानी में बिजली गोल
बता दें, प्रदेश में हीटस्ट्रोक का कहर जमकर बरस रहा है। बलिया में हीट स्ट्रोक के कारण तापमान काफी ऊपर पहुंच गया है। भीषण गर्मी का प्रकोप बलिया ही नही बल्कि राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिले और गांव में चल रहा है। लोग सूर्य का ताप और गर्म हवाओं से पहले से ही पेरशान हैं, इस बीच बिजली विभाग ने भी पसीने छुड़ा दिए हैं। घंटों-घंटों बिजली गोल हो रही है। ज्यादातर रात के समय बिजली कट जाने से लोग काफी हताश हो रहे हैं। वहीं, कई पॉश इलाकों में तो दिन में भी लंबी बिजली कटौती की जा रही है।
शहरों में 18 घंटे तो गांवों में बिलकुल ही गायब
उत्तर प्रदेश में बिजली सप्लाई की बुरी हालत हो गई है। राजधानी लखनऊ में भी 14-14 घंटे की कटौती की जा रही है। यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालत शहरों से ज्यादा खराब हैं। गांव तो गांव जिलों में भी 14 से 18 घंटे की बिजली कटौती हो रही है। इस तरह गांवों में केवल कुछ ही घंटे बिजली दी जा रही है। बताया जा रहा है कि बिजली कटौती का कोई आदेश नही जारी हुआ है, फिर भी अफसर महज मनमानी कर रहे हैं। अकारण बिजली कटौती से गर्मी में लोगों की जान पर बन आ रही है।
सीएम योगी ने लगाई थी क्लास
बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली की अधिक कटौती के चलते एक बैठक बुलाई थी। जिसमें सीएम ने काफी नाराजगी व्यक्त की थी। बावजूद इसके विद्युत अफसर नहीं सुधर रहे हैं। विभाग के बिजली कर्मियों का रवैया ज्यों का त्यों ही हैं। ये हालात तब हैं, जब विभाग द्वारा बिजली की अच्छी आपूर्ति के बड़े-बड़े दावे किए गए थे। वर्तमान में बिजली विभाग में दर्जनभर से ज्यादा IAS अफरसर तैनात हैं। IAS अफसरों की तैनाती के बाद भी बिजली विभाग का भट्ठा बैठ गया है। बिजली व्यवस्था ठप्प होने के बाद शिकायत मिलने पर भी अफसर कोई कार्रवाई तक नहीं करते और ना ही कोई जवाबदेही रहती है।
बार-बार दग रहें ट्रांसफार्मर
प्रदेश की राजधानी में गर्मी से पहले ही ट्रांसफार्मर के आयल तक नहीं बदले गए हैं। जिसके चलते रोजाना हजार से ज्यादा ट्रांसफार्मर दग रहे हैं। लखनऊ शहर में सबसे बुरा हाल हजरतगंज, तेलीबाग, अमीनाबाद जैसे पॉश इलाकों का है। यहां पिछले कुछ दिनों से इतनी अधिक बिजली कटौती हो रही है कि लोग गर्मी के साथ-साथ पानी की समस्या से भी परेशान हो चुके हैं। कई-कई घंटे बिजली यहां गायब रह रही है। शिकायत करने पर भी कोई परिणाम नही मिल रहा है।
आसमान से बरस रहें अंगारें
उत्तर प्रदेश में बिजली संकट के बीच भीषण गर्मी और हीटस्ट्रोक लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। लेकिन फिर भी लोगों को सुकून नही मिल रहा है। जहां दिन के समय बाहर आसमान से अंगारे बरस रहे हैं तो वहीं घर के अंदर बिजली ना होने से चिलचिली गर्मी पसीने से तर कर रही है। जैसे-जैसे जून के दिन बढ़ रहे हैं, आसमान से आग उगलते धूप का प्रकोप भी विकराल होता जा रहा है। बलिया जिले में पिछले दो दिन से 43-44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान चल रहा है।
हीट वेव से लोगों की मौत
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए बिहार के बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा,नवादा, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा में भीषण हीट वेव की चेतावनी दी है। प्रचंड गर्मी और लू के बीच बलिया जिला अस्पताल के आंकड़े भयावह हैं,आकंड़ों के मुताबिक, बीते तीन दिन में ही हीट स्ट्रोक से मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 74 लोगों की मौत हुई है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आने वाले अधिकतर मरीजों की मौत हो जा रही है। अबतक प्रदेश में कुल 98 लोगों की गर्मी से मौत हो चुकी है। जिसमें अकेले बलिया में 54 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों की अचानक मौत की संख्या में इजाफा होने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिले। लोगों को निजी वाहनों से शव लेकर जाना पड़ा। कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के दौरान भी एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं।
Also Read : 8 साल के बच्चे ने किया पूर्वजन्म का दावा, मां को बताया बेटी तो नानी को कहा पत्नी…